सलीम को सलाम: बचाई कई अमरनाथ यात्रियों की जान, गोलियों की बौछार में भी 'घसीटता' रहा बस
![सलीम को सलाम: बचाई कई अमरनाथ यात्रियों की जान, गोलियों की बौछार में भी 'घसीटता' रहा बस Amarnath Yatra Attack Bus Driver Salim Saved Many Life सलीम को सलाम: बचाई कई अमरनाथ यात्रियों की जान, गोलियों की बौछार में भी 'घसीटता' रहा बस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/11115315/Salim.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कश्मीर: अमरनाथ यात्रा से लौट रही जिस बस पर आतंकियों ने हमला किया, उस बस को वलसाड के ही ड्राइवर सलीम शेख चला रहे थे. जब आतंकी हमला हुआ तब ड्राइवर सलीम ने सूझबूझ दिखाई और बस को जल्दी से जल्दी सुरक्षित जगह पर पहुंचाने की कोशिश की. आतंकियों की फायरिंग के बीच सलीम बस चलाते रहे. सलीम के परिवार को इस बात का दुख है कि वो सात लोगों की जान नहीं बचा सके और साथ में इस बात का गर्व भी है कि बस में सवार बाकी लोगों को वो सुरक्षित बचाकर आतंकियों के हमले से दूर ले जा सके.
गोलीबारी होती रही फिर भी सलीम ने नहीं रोकी बस अमरनाथा यात्रा पर बीती शाम बड़ा आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग जख्मी हो गए हैं. बस पर फायरिंग तब हुई जब ये बस अमरनाथ यात्रा पूरी करके लौट रही थी. ये आतंकी हमला और भी बड़ा हो सकता था अगर बस ड्राइवर सलीम होशियारी न दिखाते. जब बस पर आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू की तब सलीम ने बस रोकी नहीं और बस के एक्सिलेटर को दबाते रहे. सलीम अगर अपनी सूझबूझ न दिखाते तो ये आतंकी हमला और भी बड़ा हो सकता था. आपको बता दें इस बस में 56 यात्री सफर कर रहे थे. सलीम मिलिट्री कैंप तक बस को बिना रोके ले गए.
यहां देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)