अमरनाथ हमले में घायल हुई महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, अब तक 8 की मौत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 47 साल की ललिताबेन ने एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जम्मू-कश्मीर में 10 जुलाई को अनंतनाग जिले में एक बस पर हुए आतंकी हमले में 7 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.

श्रीनगर: कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले में घायल हुईं एक श्रद्धालु की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मौत के बाद हमले में मारे जाने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 47 साल की ललिताबेन ने एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जम्मू-कश्मीर में 10 जुलाई को अनंतनाग जिले में एक बस पर हुए आतंकी हमले में 7 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. उसी हमले में गुजरात की रहने वाली ललीताबेन भी घायल हुईं थी, जिनकी इलाज को दौरान मौत हो गई है.
आपको बता दें, कि आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा की एक बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें सात तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी, जबकि 19 घायल हो गए थे.
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक हमले को तीन-चार आतंकियों ने अंजाम दिया, जो लश्कर-ए-तैयबा के हो सकते हैं. इस बस में 56 यात्री सवार थे. ये सभी बालताल के रास्ते अमरनाथ गुफा के दर्शन कर आठ जुलाई को श्रीनगर लौटे थे. उसके बाद श्रीनगर और सोनमर्ग घूमकर वहां से वापस जम्मू की तरफ लौट रहे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

