Amarnath Yatra Latest Update: केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने दो साल बाद शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा के लिए शुक्रवार को सुरक्षा संबंधी तैयारियों की समीक्षा की. इस मीटिंग में फैसला किया गया कम से कम 12,000 अर्धसैनिक बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सैकड़ों जवान ड्रोन कैमरों की मदद से अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा करेंगे.  


अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है. यह यात्रा वर्ष 2021 और 2020 में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण नहीं हो सकी थी. वहीं, वर्ष 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने से पूर्व इस यात्रा को तय समय से जल्दी खत्म कर दिया गया था.


अधिकारियों ने बताया कि गृह सचिव ने अर्धसैनिक बलों और जम्मू कश्मीर प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा संबंधी तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि पहलगाम और बालटाल यात्रा मार्गों में जम्मू कश्मीर पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों के 10,000 जवानों को तैनात किए जाने की संभावना है. इस यात्रा में तीन लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. अमरनाथ यात्रा 11अगस्त को समाप्त होगी.


ये भी पढ़ें- PM Modi Nepal Visit: पुराने रिश्तों को सींचने और नए संबंधों का रोडमैप बनाएगी पीएम मोदी की नेपाल यात्रा


केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक और सीमा सुक्षा बल (BSF) के महा निदेशक पंकज सिंह और अन्य अधिकारी व्यक्तिगत रूप से बैठक में शामिल हुए वहीं जम्मू कश्माीर के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इसमें हिस्सा लिया. जम्मू कश्मीर में हाल में निशाना बनाकर लोगों को हत्याओं की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जिसे देखते हुए अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा सरकार के लिए काफी अहम है. 


ये भी पढ़ें- Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी परिसर को लेकर मुस्लिम पक्ष ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, शनिवार को शुरू होगा सर्वे