अमरनाथ यात्रा: कड़ी सुरक्षा के बीच शिवलिंग पहुंच रहे हैं बाबा बर्फानी के भक्त, दर्शन की शुरुआत आज से
15 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा में लगभग 40 हज़ार सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं. अभी मौसम ठीक बना हुआ है, लेकिन अगले 48 घंटे में मौसम खराब हो सकता है.
श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा में बाबा बर्फानी के दर्शन की शुरुआत आज से हो गई है. बाबा बर्फानी के भक्त कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पवित्र शिवलिंग तक पहुंच रहे हैं. सुबह 7 बजे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यापाल मलिक के साथ पहली पूजा के बाद से श्रद्धालु शिवलिंग के दर्शन कर रहे हैं.
एक दिन में 15 हज़ार लोग बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे
जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का दूसरा जत्था भी बालटाल और पहलगांव के लिए रवाना हो गया है. यात्रा की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के साथ-साथ अद्धसैनिक बलों और सेना के पास है. यात्रा को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए हर संभव कोशिश की गई है. दोनों ही रास्तों से एक दिन में अधिकतम 15 हज़ार लोग बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे.
40 हज़ार सुरक्षाकर्मी कर रहे हैं भक्तों की सुरक्षा
इतना ही नहीं यात्रा के लिए दिल्ली से रेलवे ने स्पेशल ट्रेन भी शुरू की है. जो हफ्ते में दो बार चलेगी. 15 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा में लगभग 40 हज़ार सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं. अभी मौसम ठीक बना हुआ है, लेकिन अगले 48 घंटे में मौसम खराब हो सकता है.
आधुनिक तकनीक से रखी जा रही है चप्पे-चप्पे पर नजर
इस साल आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए हर गली और कोनों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. केन्द्र सरकार के निर्देश पर आधुनिक बुलेटप्रूव गाड़िया घाटी भेजी गई है. घने जंगल के क्षेत्र की निगरानी के लिए ड्रोन का भी उपयोग किया जा रहा है, जहां आतंकवादी छिप जाते है.
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस में इस्तीफों के बीच आज पार्टी के सभी मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी
यूपीः सीएम योगी का नया फ़रमान, टॉप अपराधियों की लिस्ट बनाकर भेजो जेल
दिल्ली: चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट के मामले में AAP विधायक सोम दत्त दोषी करार2 जुलाई को होगी बीजेपी संसदीय दल की बैठक, पीएम मोदी तय कर सकते हैं सांसदों के लिए एजेंडा