जम्मू: बारिश और सुरक्षा कारणों की वजह से बालटाल के रास्ते अमरनाथ यात्रा फिलहाल बंद कर दी गई है. अब सिर्फ पहलगाम के रास्ते यात्रा चालू रहेगी. बालटाल और उससे आगे फंसे श्रद्धालुओं को प्रशासन पहलगाम तक पहुंचा रहा है. बालटाल के रास्ते में तीन दिन पहले चट्टान खिसकने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.


बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा में पड़ रही है बाधा 


जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एऩ वोरा ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की कल अधिकारियों के साथ समीक्षा की थी इसके बाद बालटाल के रास्ते अमरनाथ यात्रा बंद करने का फैसला लिया गया. बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा में शुरू से ही बाधा पड़ रही है.


पंजतरणी से बालटाल आधार शिविर पहुंचे 326 फंसे हुए अमरनाथ यात्री


वहीं, पंजतरणी से निकालकर 326 अमरनाथ यात्रियों को बालटाल आधार शिविर पहुंचा दिया गया है. एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष राज्यपाल एन एन वोहरा की तरफ से बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरुला को दिये निर्देश पर इन फंसे हुए यात्रियों को निकलाने का अभियान चलाया गया.’’ उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार बारिश होने से मार्ग खासकर बालटाल- संगम- पवित्र गुफा मार्ग की दशा पर बहुत बुरा असर पड़ा है.


एमआई-17 हेलीकॉप्टर से पंजतरणी से बालटाल पहुंचे यात्री


राज्यपाल के निर्देश पर सबसे पहले रुग्ण यात्रियों, वृद्ध और महिला यात्रियों को हेलीकॉप्टर से वहां से निकाला गया. वायुसेना के तीन एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने यात्रियों को पंजतरणी से बालटाल पहुंचाया.’’ राज्यपाल ने सलाहकार बी बी व्यास और उमंग नरुला के साथ बालटाल, पंजतरणी और ननवान यात्रा शिविरों का दौरा किया और आपात बैठक की.


यह भी पढ़ें-


पानी में डूबा नागपुर: 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, आज भी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज


नागपुर का हुआ 'नाश': सीएम फडणवीस और गडकरी के शहर में डूब गया 'विकास'

बारिश में डूबा नागपुर शहर, चारों तरफ पानी ही पानी, देखें तस्वीरें

नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा में भरा पानी, बिजली गुल, मोबाइल का टॉर्च जलाकर सीट तक पहुंचे अध्यक्ष