जम्मू: कोरोना वायरस के चलते इस साल रद्द हुई अमरनाथ यात्रा के बाद जम्मू में इस यात्रा के बेस स्टेशन श्री अमरनाथ यात्री निवास को कोविड वेलनेस सेंटर में बदल दिया गया है. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पिछले दस दिनों में पांच हज़ार से अधिक मामले सामने आये हैं.


पूरे देश की तरह जम्मू कश्मीर में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगतार बढ़ रहे है. ऐसे में अब कोरोना मरीज़ों के लिए बिस्तरों का इंतज़ाम करने में सरकार जुट गई है. इसी के चलते अब मंगलवार को अमरनाथ यात्रा रद्द करने के सरकार फैसले के बाद जम्मू में इस यात्रा के बेस स्टेशन श्री अमरनाथ यात्री निवास को कोविड वेलनेस सेंटर में तब्दील किया है.


फिलहाल जम्मू में कोरोना के इलाज के लिए जम्मू मेडिकल कॉलेज, श्री महाराजा गुलाब सिंह अस्पताल, श्री माता वैष्णो देवी नारायणा अस्पताल, गांधी नगर अस्पताल, सीआरपीएफ अस्पताल, मनोरोग अस्पताल, सीएचसी आरएसपुरा, सीएचसी बिश्नाह, वैष्णवी धाम, सरस्वती धाम, आर्मी पब्लिक स्कूल और जीएनएम स्कूल अखनूर शामिल है.


यह भी पढ़ें.


Coronavirus: देश में बढ़ रहा महामारी का दायरा, अनलॉक 1 और 2 में दोगुनी हुई नए केसों की रफ्तार


ट्रेन में कॉन्टैक्टलेस यात्रा के लिए रेलवे की अनोखी पहल, एयरपोर्ट की तर्ज़ पर होगी बोर्डिंग पास से यात्रा