जम्मू: अमरनाथ की तीर्थ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर के टिकटों की प्री ऑनलाइन बुकिंग 27 अप्रैल से शुरू होगी. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने गुरुवार को यह जानकारी दी. हर साल हजारों की संख्या में लोग अमरनाथ की तीर्थ यात्रा पर निकलते हैं.
इस साल से 20 दिन तक बढ़ जाएगी यात्रा की समयसीमा
श्राइन बोर्ड ने कहा कि दक्षिण कश्मीर हिमालय क्षेत्र में अमरनाथ की पवित्र गुफा की 60 दिनों तक चलने वाली सालाना तीर्थ यात्रा 28 जून से शुरू होगी. साथ ही यह भी बताया गया कि यात्रा की समयसीमा इस साल से 20 दिन और बढ़ जाएगी.
SSB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरुला ने बताया कि हेलीकॉप्टर की टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (Standard Operating Procedure) को हवाई सफर सेवा रेग्युलेशन के स्टैंडर्ड के अंतर्गत तैयार किया गया है.