First Prayer Held at Amarnath Cave Shrine: अमरनाथ यात्रा को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं. सुरक्षित और सुगम यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर बम-बम भोले के जयघोष के बीच अमरनाथ पवित्र गुफा में प्रथम पूजा (Pratham Puja) की गई. प्रथम पूजा को वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा (Amarnath Yatra) की औपचारिक शुरूआत का प्रतीक माना जाता है. इस प्रथम पूजन में अमरनाथ यात्रा के शांतिपूर्वक संचालय के लिए भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया गया. पवित्र गुफा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Amarnath Shrine Board) के सीईओ नीतीश्वर कुमार (Nitishwar Kumar) ने कई दूसरे अधिकारियों के साथ पूजा-अर्चना की.


43 दिवसीय अमरनाथ यात्रा करीब दो साल के अंतराल के बाद इस साल आम जनता के लिए खोली गई है. औपचारिक रूप से अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू होगी और 11 अगस्त को समाप्त होगी. अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ नीतीश्वर कुमार ने कहा कि भगवान भोले के भक्तों के लिए सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं.


अमरनाथ की पवित्र गुफा में प्रथम पूजा


ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर अमरनाथ की पवित्र गुफा में प्रथम पूजा संपन्न की गई. 2004 में जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिन्हा (सेवानिवृत्त) द्वारा 'प्रथम पूजा' की अवधारणा पेश की गई थी. अधिकारियों और पुजारियों को हेलीकॉप्टर में समारोह के लिए भेजा गया था. सरकार ने घोषणा की है कि तीर्थयात्रा करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों को अपना आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों और विभिन्न आतंकी संगठनों द्वारा जारी खतरों को देखते हुए, आगामी तीर्थयात्रा को सरकार के लिए एक अग्निपरीक्षा के रूप में देखा जा रहा है.


अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


अल्पसंख्यकों की हत्या के मद्देनजर कश्मीर में जहां 15,000 अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं, वहीं आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 400 कंपनियां तैनात की जा रही हैं. अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022) शुरू होने से पहले पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने भी मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. अमरनाथ यात्रा दो साल के अंतराल के बाद इस साल आम जनता के लिए खोल दी गई है. कोविड-19 (COVID-19) महामारी के कारण यात्रा के केवल अनुष्ठानिक पहलुओं को 2020 और 2021 में आयोजित किया गया था.


ये भी पढ़ें:


Agnipath Scheme: सेना भर्ती में अग्निपथ योजना के खिलाफ भारी विरोध, डिफेंस एक्सपर्ट ने उठाए ये सवाल


Rajnath Singh Kashmir Visit: दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर यात्रा पर आज रवाना होंगे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अग्रिम इलाकों का करेंगे दौरा