आतंकियों के हमले की धमकियों के बीच गृह मंत्रालय ने इस साल अमरनाथ यात्रा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इस साल 30 जून से शुरू होने वाली यात्रा के दौरान सुरक्षा बलों की अतिरिक्त कंपनियों के साथ पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा तैनात किया जाएगा. नए सुरक्षा उपायों के रूप में तीर्थयात्रियों को माइक्रो-चिप के साथ कलाई बैंड दिया जाएगा. MHA के अधिकारियों ने कहा कि घटना मुक्त तीर्थयात्रा के लिए पहले से मौजूद सुरक्षा बलों के विभिन्न परतों में तैनाती के साथ, कम से कम केंद्रीय बलों की 300 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की जाएंगी. सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार नए सुरक्षाबलों में अधिकतम संख्या में कंपनियां CRPF की होंगी. इसमें CRPF की करीब 150 कंपनियां यात्रा ड्यूटी पर आएंगी और यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है.  हर दिन एक से पांच कंपनियां कश्मीर पहुंचती हैं. ”अधिकारियों ने कहा, इन 150 CRPF कंपनियों के साथ शेष कंपनियां BSF, ITBP, SSB और CISF से होंगी.

BSF से 80 कंपनियों के मई के अंत तक श्रीनगर पहुंचने की उम्मीद है, जबकि ITBP और SSB प्रत्येक से 30-40 कंपनियां और CISF के जवानों की एक अच्छी संख्या होगी. यह वार्षिक तीर्थयात्रा के सुचारू संचालन के लिए कश्मीर में सेना द्वारा दी जाने वाली सहायता के अतिरिक्त है. CRPF की एक कंपनी में 100 से 135 जवान होते हैं और इसकी कमान एक कमांडिंग ऑफिसर के पास होती है. इस साल, जम्मू-कश्मीर सरकार रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्रियों के आगमन और एक ऐतिहासिक तीर्थयात्रा की उम्मीद कर रही है. यात्रा के आधार शिविरों में से एक पहलगाम में मंगलवार को व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें शीर्ष नौकरशाहों और सुरक्षा अधिकारियों ने हिस्सा लिया. मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि सुरक्षा उपायों का प्राथमिक ध्यान राजमार्गों- श्रीनगर-जम्मू और श्रीनगर-गांदरबल पर रहेगा ताकि तीर्थयात्रियों को ले जाने वाले वाहनों का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "तीर्थयात्रियों के वाहनों में RFID चिप लगे होंगे जो संबंधित नियंत्रण कक्ष से जुड़े रडार के नीचे रहेंगे. तीर्थयात्रियों को ले जाने वाले किसी भी वाहन को कट-ऑफ समय के बाद एक विशेष बिंदु को पार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी." एक नए सुरक्षा उपाय के रूप में सभी इच्छुक यात्रियों को पूरे यात्रा मार्ग के दौरान वास्तविक समय की निगरानी के लिए अद्वितीय रेडियो टैग दिए जाएंगे.

"पंजीकरण काउंटरों पर प्रत्येक भक्त को विभिन्न स्थानों पर स्थापित उपग्रह टावरों से जुड़े एक माइक्रो-चिप के साथ एक कलाई बैंड प्रदान किया जाएगा. भक्तों के साथ-साथ उन्हें ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही, सैटेलाइट, GPRS, माइक्रोचिप्स और RFID चिप की मदद से संबंधित कंट्रोल रूम पर निरंतर निगरानी में रहेगी. यह पहली बार है कि तीर्थयात्रा के लिए पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, सुरक्षा अधिकारी ने पांच स्तरीय सुरक्षा योजना के बारे में बताते हुए कहा कि राजमार्गों, जिलों में संवेदनशील क्षेत्रों, त्वरित प्रतिक्रिया दल (पुलिस और सीआरपीएफ), मोबाइल वाहन जांच चौकियों (MVCP) और तकनीकी निगरानी पर तैनाती रहेगी.

इसके अलावा, 200 CCTV वाहन आधार शिविरों और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पहचाने जाने वाले संवेदनशील स्थानों पर लगाए गए हैं जिनमें "राजमार्गों पर कुछ स्थान" शामिल हैं. ये अतिरिक्त उपाय 30 जून से शुरू हो रहे 43 दिनों के तीर्थ यात्रा के दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए किए गए हैं. अधिकारियों ने कहा “राजमार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा और तैयार सुरक्षा प्लान में इस का ध्यान रखा गया है.”

 

ये भी पढ़ें -