नई दिल्ली: भारत रत्न और नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर बोला हमला है. अमर्त्य सेन ने कहा कि इन दिनों फैसले रिजर्व बैंक नहीं मोदी ले रहे हैं.
अमर्त्य सेन ने एक इंटरव्यू में नोटबंदी के फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि इस कदम से काला धन खत्म नहीं हो पाया हालांकि मोदी को बेनिफिट ऑफ डाउट मिलता रहेगा. सेन का कहना है अभी ये सोच बनी है कि अमीर परेशान हो रहे हैं ये बात गरीबों को आकर्षित कर रही है.
उनका कहना है कि नोटबंदी का फैसला रिजर्व बैंक का नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का था. सेन का कहना है कि जब रघुराम राजन गवर्नर थे तब रिजर्व बैंक काफी स्वतंत्र था. अमर्त्य सेन मोदी के पुराने आलोचक रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि अमर्त्य सेन को भारत रत्न सम्मान वाजपेयी सरकार के वक्त मिला था.