नई दिल्ली: ऑनलाइन रिटेलर एमेजन लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस वेबसाइट पर बिक रहे प्रोडक्ट्स को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच आज आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने एमेजन को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया ‘एमेजन को बेहतर बर्ताव करना चाहिए और अब भारतीय चिह्नों और प्रतीकों का अपमान यहीं रुक जाना चाहिए’






पिछले कुछ दिनों से इस अमेरिकी वेबसाइट पर भारत के राष्ट्रीय चिह्नों और प्रतीकों वाले ऐेसे प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं जिससे देश का गौरव और सम्मान जुड़ा हुआ है.

 




हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की फटकार के बाद एमेजन कनाडा की वेबसाइट से भारतीय तिरंगे की प्रिंट के पायदान हटाए गए थे. इसके बाद एमेजन अमेरिका की वेबसाइट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ फ्लिप-फ्लाप (चप्पल) बिक्री के बाद विवाद और भी ज्यादा गरमा गया था.


ये मामला तब रौशनी में आया था जब एमेज़न में भारतीय तिरंगे वाले डोरमैट को बिकता देख सरकार हरकत में आयी थी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एमेजन को तिरंगे से जुड़े  अपमानजनक उत्पादों को फौरन हटाने को कहा था.


सुषमा ने ट्वीट किया कर कहा था, 'अमेजन को तुरंत माफी मांगनी चाहिए. हमारे तिरंगे का अपमान करने वाले हर प्रोडक्ट को एमेजन को वापिस लेना होगा. ऐसा ना किए जाने पर एमेजन में काम कर रहे किसी भी व्यक्ति को भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा. अगर किसी के पास पहले से वीजा है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा'.