अंबानी के घर के पास मिली विस्फोटक वाली गाड़ी का रहस्य गहराया, कार के मालिक की मौत मामले की जांच करेगी ATS
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि जिसके पास वो गाड़ी थी उसकी लाश आज मिली है. पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह का पता चलेगा. मामले की जांच हमने एटीएस को सौंप दी है.
![अंबानी के घर के पास मिली विस्फोटक वाली गाड़ी का रहस्य गहराया, कार के मालिक की मौत मामले की जांच करेगी ATS Ambani House Bomb Scare ATS will do investigation said Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh अंबानी के घर के पास मिली विस्फोटक वाली गाड़ी का रहस्य गहराया, कार के मालिक की मौत मामले की जांच करेगी ATS](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/27042939/anil-deshmukh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास मिली विस्फोटक वाली गाड़ी का रहस्य गहरा गया है. अंबानी के घर के पास पिछले दिनों एक स्कॉर्पियो बरामद हुई थी, जिसमें जिलेटिन की छड़ें थीं. इसके बाद शुक्रवार को गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन का शव बरामद हुआ. अब मनसुख हिरेन मौत मामले की जांच महाराष्ट्र सरकार ने एटीएस को सौंप दी है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि गाड़ी मनसुख की नहीं बल्कि सैम नाम के शख्स की थी. लेकिन पुलिस में गाड़ी चोरी की शिकायत दर्ज कराते वक्त मनसुख ने बताया था कि उसने गाड़ी खरीद ली थी.
गुरुवार को लापता हो गया था मनसुख- पुलिस
मनसुख का शुक्रवार को ठाणे में नदी के तट पर शव मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी. ठाणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लगभग 45 साल का मनसुख गुरुवार को रात को लापता हो गया था. मुंब्रा रेती बुंदर रोड से लगी एक नदी के तट पर उसका शव मिला है.
गौरतलब है कि दक्षिण मुंबई में अंबानी के बहुमंजिला घर 'एंटीलिया' के निकट 25 फरवरी को मनसुख की 'स्कॉर्पियो' कार के अंदर जिलेटिन की छड़ें रखी हुई मिली थीं. पुलिस ने कहा था कि कार 18 फरवरी को एरोली-मुलुंद ब्रिज से चोरी हुई थी.
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने इस मामले में मनसुख का बयान दर्ज किया था. वाहनों के पुर्जों का कारोबार करने वाले मनसुख ने कहा था कि अपनी कार चोरी होने के बाद उसने पुलिस में शिकायत दी थी.
शुक्रवार दोपहर मनसुख के परिवार के सदस्यों ने ठाणे के नौपाड़ा पुलिस थाने को बताया था कि वह लापता है. महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र फड़णवीस ने मुंबई में पत्रकारों से कहा कि मुख्य गवाह की मौत से संकेत मिलता है कि कुछ गड़बड़ है. उन्होंने कहा, 'मैं एक बार फिर मांग करता हूं कि मामले की जांच एनआईए को सौंपी जाए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)