Ambedkar Jayanti 2022: देश का पहले कानून मंत्री और संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी की जयंती हर साल की तरह इस साल भी देशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी. 14 अप्रैल 1891 में जन्मे बाबा साहेब की इस साल 131वीं जयंती मनाई जाएगी. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी ने भारत की आजादी की लड़ाई में  एक अहम भूमिका निभाने के साथ ही सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई.


बाबासाहेब के जन्मदिवस के मौके पर हर साल लोगों को जागरुक किया जाता है.  हर साल उनकी जयंती को देशभर के कई राज्यों में बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. संविधान निर्माता बाबा साहेब बीआर अंबेडकर को 31 मार्च 1990 को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. बाबासाहेब को 29 अगस्त 1947 के दिन स्वतंत्र भारत के नए संविधान की रचना के लिए बनी संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष बनाया गया था. वहीं 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा ने संविधान को अपना लिया था.


देशभर में डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती के विशेष मौके पर सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया जाता है. उन्होंने संविधान निर्माण के साथ ही देशभर से जाति प्रथा और समाज में कुव्यवस्था को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी. एक दलित परिवार से होने के कारण बाबासाहेब ने अपने जीवन में बहुत यातनाएं झेलीं, जिसके बाद उन्होंने समाज में सभी जाति के लोगों को एक जैसा अधिकार दिलाने की लड़ाई भी लड़ी.


बाबासाहेब की जयंती के मौके पर विदेशों में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिन कई जागरुकता कार्यक्रम के जरिए लोगों को बाबासाहेब के कामों के बारे में बताया जाता है. इसके साथ ही बाबासाहेब के कामों को आगे बढ़ाते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने की भी अपील की जाती है. इस दिन नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों का जागरुक किया जाता है.


बता दें कि डॉक्टर अंबेडकर से जुड़े 5 स्थानों को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. ये स्थान हैं-
1- महू, मध्य प्रदेश उनका जन्म स्थान.
2- लंदन यू.के. में अध्ययन के दौरान उनका निवास स्थान.
3- दीक्षा भूमि, नागपुर वह स्थान जहां उन्होंने बौद्ध धर्म की दिक्षा ली.
4- चैत्य भूमि, मुबंई में स्थित उनका स्मारक.
5- महापरिनिर्वाण स्थल, दिल्ली जहां उनका परिनिर्वाण हुआ.


इसे भी पढ़ेंः
अंबेडकर जयंती विशेष: शोषितों की आवाज थे बाबा साहेब, जीवनभर लड़ते रहे हक की लड़ाई


Ambedkar Jayanti 2022: मध्य प्रदेश के महू में अंबेडकर जयंती की विशेष तैयारी, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिये ये निर्देश