लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कार्यालय में आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई गई. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोहिया सभागार में लगी अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा, ''हम इस प्रतिमा का अनावरण कर रहे हैं. अब लोहिया जी, जय प्रकाश जी और दूसरे समाजवादी नेताओं के साथ-साथ अंबेडकर जी भी यहीं रहेंगे.'' 2019 में बीजेपी की नैया पार लगाएंगे 'दलित मित्र' योगी आदित्यनाथ?





पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और समाज के प्रति बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. अंबेडकर ने सभी जातियों के लोगों को एकजुट किया. उनकी जयन्ती पर हम सभी समाजवाद के रास्ते पर आगे बढ़ने की शपथ लेते हैं.


आयुष्मान भारत योजना लॉन्च, मोदी बोले- अंबेडकर की वजह से आज एक पिछड़ा बना PM


अंबेडकर जयंती: मायावती की मांग, SC-ST एक्ट पर अध्यादेश जारी करे मोदी सरकार