नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अंबेडकर जयंती के मौके पर छत्तीसगढ़ के बीजापुर से ग्राम स्वराज अभियान की शुरूआत करेंगे. सरकार ने भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर 14 अप्रैल से लेकर 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान चलाने का निर्णय किया है.


प्रधानमंत्री ने देश के 101 ऐसे जिलों का चयन आकांक्षी जिलों (एस्पीरेशनल जिलों) के रूप में किया है, जो वर्तमान में विकास की दृष्टि से तुलनात्मक रूप से अधिक पिछड़े हुए हैं, लेकिन जहां विकास की अपार संभावनाएं हैं. इन्हीं जिलों में बीजापुर सहित छत्तीसगढ़ के दस जिले भी शामिल हैं. इनमें बीजापुर को मिलाकर बस्तर संभाग के सात जिले और राजनांदगांव, महासमुंद और कोरबा को भी शामिल किया गया है.


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस बात पर भी खुशी जताई है कि ग्राम स्वराज अभियान की शुरूआत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के ग्राम जांगला आ रहे हैं, जहां वे आदिवासियों के सामाजिक-आर्थिक विकास की विभिन्न परियोजनाओं के शुभारंभ के साथ प्रदेशवासियों को सम्बोधित करेंगे.


यह अभियान पांच मई तक चलेगा. इस दौरान प्रदेश की सभी दस हजार 971 ग्राम पंचायतों में आठ विशेष दिवसों का भी आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के सभी लोगों से और खासतौर पर ग्रामीणों से ग्राम स्वराज अभियान में ग्राम पंचायतों के अंतर्गत ग्राम सभाओं में शामिल होने का आह्वान किया है.