(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आज आंबेडकर की दीक्षाभूमि पहुंचे PM मोदी, अंगूठे से पेमेंट करने वाली योजना की शुरूआत की
नई दिल्ली/लखनऊ: देश आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर याद कर रहा है. राष्ट्र निर्माण में बाबासाहेब का योगदान विशेषकर संविधान का प्रारूप तैयार करने में उनके योगदान की स्मृति में पूरे देश में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलितों के मसीहा बी आर अंबेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने इस दौरान नागपुर में सिर्फ अंगूठे से पेमेंट करने वाली योजना की शुरूआत की है.
मोदी ने नागपुर में आधार-पे नाम से एक योजना की शुरूआत की है. इस योजना के लागू होने के बाद ग्राहकों का सिर्फ अंगूठा लगाने से पेमेंट हो जाएगा. ग्राहकों को दूकानदार को सिर्फ आधार नंबर और अंगूठा लगाना होगा, जिसके बाद दुकानदार के पास ग्राहक की सभी बायोमेट्रिक जानकारी पहुंच जाएगी. बता दें कि नागपुर के मानकापुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डिजिटल मेला लगा है. यह कार्यक्रम नीति आयोग ने आयोजित किया है.
#WATCH Live: PM Modi addresses a public meeting in Nagpur https://t.co/xJHL5b9u2j
— ANI (@ANI_news) April 14, 2017
नागपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर नागपुर पहुंचे जहां उन्होंने इस महान विभूति से जुड़े एक पवित्र स्थल पर पहुंचकर दीक्षाभूमि पर प्रार्थना की. ये दीक्षाभूमि डॉ. अंबेडकर से जुड़ा एक पवित्र स्थान है, जहां अंबेडकर ने 14 अक्तूबर 1956 को बौद्ध धर्म स्वीकार किया था.
मोदी ने कहा, ‘‘हम डा. अंबेडकर के सपनों का मजबूत, समृद्ध और समावेशी भारत बनाने की दिशा में कठिन प्रयास कर रहे हैं.’’
ये था मोदी का आज का कार्यक्रम
- मोदी सुबह 10.45 बजे नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे.
- सुबह 11 बजे दीक्षाभूमि जाएंगे और वह गौतमबुद्ध और बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
- इसके बाद वह सुबह 11.45 बजे कोराड़ी थर्मल पावर स्टेशन गए और यहां लगाई गई नई बिजली ईकाईयों को देश को समर्पित किया.
- इसी जगह से पीएम मोदी ने चंद्रपुर और परली थर्मल पावर स्टेशन की नई ईकाईयों को देश को समर्पित किया.
- इसके बाद वह दोपहर 12.25 बजे वह मानकापुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे. यहां उन्होंने आधार-पे नाम से एक योजना की शुरूआत की.
राष्ट्रपति आज से कर्नाटक-महाराष्ट्र की दो दिवसीय यात्रा पर
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 14 और 15 अप्रैल को कर्नाटक और महाराष्ट्र की यात्रा पर जायेंगे जहां वे डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल आफ इकोनॉमिक्स की आधारशिला रखने के साथ कुछ अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार आज राष्ट्रपति कर्नाटक के बेंगलूरू में डॉ बी आर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की आधारशिला रखेंगे. राष्ट्रपति 15 अप्रैल को महाराष्ट्र के अहमदनगर में आर्म्ड कॉर्प्स सेंटर एंड स्कूल को प्रेसिडेंट स्टैंडर्ड प्रदान करेंगे.