Ambulance Hits Truck: ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए हैं. भुवनेश्वर एम्स में किडनी का इलाज कराकर पश्चिम बंगाल लौट रहे मरीज की सड़क हादसे में मौत हो गई. मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस एक चलते ट्रक में जा घुसी. 


ये हादसा ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-60 पर सुबह-सुबह हुआ. पुलिस ने बताया कि इस एंबुलेंस में ड्राइवर और मरीज के परिजन समेत कुल सात लोग सवार थे. घटना के बाद इन सभी लोगों को जलेश्वरपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां 55 साल के इदरीश नाम के मरीज को मृत घोषित कर दिया गया.


डायलिसिस के बाद घर लौट रहा था मरीज


दरअसल, इदरीश खान पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के केशवपुर गांव के रहने वाले थे. वो भुवनेश्वर के एम्स में डायलिसिस कराने के बाद अपने घर लौट रहे थे. तो वहीं उनके परिजनों में घायल 6 लोगों में से 5 की हालत गंभीर थी, जिसके बाद इन लोगों को बालासोर के जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया. गंभीर रूप से घायलों में मृतक के परिजनों के अलावा एंबुलेंस का ड्राइवर भी शामिल है. पुलिस का कहना है कि वो अभी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.


एंबुलेंस ड्राइवर के शराब पीने वाली घटना


अभी एक हफ्ते पहले ओडिशा में ही एंबुलेंस ड्राइवर के शराब पीने की घटना भी सामने आई थी. उसमें उस ड्राइवर ने पहले खुद शराब पी फिर मरीज को भी शराब पिलाई थी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो में दिखाया गया कि एंबुलेंस ड्राइवर अपने और मरीज के लिए पेग बना रहा है. एक पैर में प्लास्टर के साथ स्ट्रेचर पर लेटे शख्स को धीरे-धीरे शराब पी रहा है. यह अजीबोगरीब घटना ओडिशा के जगतसिंहपुर में सोमवार (19 दिसंबर) को सामने आई.


ये भी पढ़ें: अस्पताल जाते वक्त ड्राइवर ने एंबुलेंस रोक कर पी शराब, मरीज को भी पिलाया