Open Fire In New Mexico: अमेरिका के न्यू मैक्सिको में 18 साल के किशोर ने की फायरिंग, गोलीबारी में 3 की मौत, हमलावर को पुलिस ने किया ढेर
Open Fire In New Mexico: फार्मिंग्टन, न्यू मैक्सिको के उत्तरपश्चिम में फोर कॉर्नर क्षेत्र के पास लगभग 46,000 निवासियों का एक शहर है. गोलीबारी के बाद शहर के कई पब्लिक स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
Open Fire In New Mexico: अमेरिका में एक गोलीबारी की घटना सामने आई है. अमेरिका के न्यू मैक्सिको के रिहायशी इलाके में सोमवार को 18 साल के एक युवक ने फायरिंग कर दी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. इलाके की लोकल पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी को मुठभेड़ के कुछ देर बाद ही चर्च के बाहर गोली मारकर ढेर कर दिया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अल्बुकर्क के उत्तर-पश्चिम में लगभग 290 किलोमीटर दूर न्यू मैक्सिको के न्यू मैक्सिको में हुई इस घटना में घायल होने वालों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. पुलिस ने बताया कि दोनों अधिकारियों को सैन जुआन मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों को गोली लगी है, लेकिन उनकी चोटें जानलेवा नहीं है. इसके साथ ही कहा कि 18 वर्षीय बंदूकधारी को कुछ समय बाद एक चर्च के बाहर गोली मार दी गई थी.
लॉकडाउन की रही स्थिति
फार्मिंगटन पुलिस के प्रवक्ता शनीस गोंजालेस ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि संदिग्ध ने अपने आस-पास खड़े लोगों पर फायरिंग कर दी. हालांकि इस घटना के कुछ देर बाद ही उसे पुलिस कर्मियों ने मार गिराया. पुलिस ने बताया कि गोली मारने का मकसद स्पष्ट नहीं था. उन्होंने कहा कि चार घायल नागरिकों की स्थिति का अभी पता नहीं चल सका है.
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के बाद शहर के कई पब्लिक स्कूलों को बंद कर दिया गया है. फार्मिंग्टन, न्यू मैक्सिको के उत्तरपश्चिम में फोर कॉर्नर क्षेत्र के पास लगभग 46,000 निवासियों का एक शहर है. पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर जांच सक्रिय रूप से चल रही है. साथ ही पार्क के आसपास के तीन स्कूलों में इमरजेंसी लॉकडाउन की स्थिति रही है.
यह भी पढ़ें
'मैं ब्लैकमेल नहीं करुंगा', सीएम के ऐलान से पहले बोले डीके शिवकुमार- सोनिया गांधी मेरी रोल मॉडल