Irfan ka Cartoon: अफगान नागरिकों को उनके हाल पर छोड़ भागे अमेरिका और राष्ट्रपति गनी, देखिए खास कार्टून
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने देश के नागरिकों का साथ छोड़कर भाग गए. इससे पहले अमेरिका ने साथ छोड़ दिया था.
आतंकी संगठन तालिबान ने राजधानी काबुल समेत पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया. इसके बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर भाग गए. इससे पहले अमेरिका ने अफगान नागरिकों का साथ छोड़ दिया था, जो पिछले 20 सालों से तालिवान से लड़ रहा था. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है. इरफान का कहना है कि 'अफगानिस्तान अब फिर उन्हीं हाथों में आ गया है. एक तरफ अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने अचानक साथ छोड़ दिया, दूसरी तरफ उसके चौकीदार ने उसको छोड़ दिया है. अब ये देखना है कि अफगानिस्तान की हालत अब क्या होने जा रही है. अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों!' इरफान ने यहां अमेरिका को चौकीदार बताया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)