North Korea Missile Test: नॉर्थ कोरिया (North Korea) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने जापान के ऊपर से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) दागी तो दक्षिण कोरिया (South Korea) और अमेरिका (America) ने भी अपना शक्ति प्रदर्शन किया है. नॉर्थ कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के जवाब में साउथ कोरिया के F-15K और अमेरिकी के F-16 फाइटर जेट ने अपनी ताकत दिखाई है.
इसके अलावा दक्षिण कोरिया ने बुधवार को कहा है कि उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से मिसाइल दागने के जवाब में हमारी और अमेरिका की सेना ने समुद्र में कई मिसाइलें दागी हैं. हाल ही में उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से बैलेस्टिक मिसाइल दागीं थीं जिसके बाद से जापान को अपने कुछ नागरिकों को शेल्टर होम में शिफ्ट करना पड़ा और बाहर निकलने के लिए अलर्ट जारी करना पड़ा था.
दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने दागी 4 मिसाइलें
सियोल की सेना ने कहा है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने पूर्वी सागर में जमीन से जमीन पर मार करने वाली 4 बैलेस्टिक मिसाइलें दागी हैं. ये उत्तर कोरिया के प्रति जवाबी कार्रवाई है. ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि दोनों सेनाओं ने दो ATACMS कम दूरी बैलेस्टिक मिसाइलों को एक वर्चुअल टारगेट पर सटीक निशाना लगाने के लिए पानी में फायर किया है. इसके अलावा सेना ने ये भी पुष्टि की है कि एक दक्षिण कोरियाई मिसाइल लॉन्च होने के बाद विफल हो गई और हादसे का शिकारल हुई. इससे पहले कल यानी मंगलवार को दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने लड़ाकू विमानों ने एक टारगेट अभ्यास किया था.
उत्तर कोरिया को जवाब देने की क्षमता
अमेरिका (America) की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी के मुताबिक, इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य ये सुनिश्चित करना है कि हमारे पास भी उत्तर कोरिया के उकसावे का जवाब देने के लिए सैन्य क्षमता है. इन सब के बीच उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट के बाद, उसके अगले कदम पर चर्चा करने के मकसद से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के बीच बातचीत हुई है. व्हाइट हाउस (White House) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट की दोनों नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है.
ये भी पढ़ें: उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट के बाद जापान में हड़कंप, लोगों से शेल्टर होम में छिपने के लिए कहा