सुरक्षा परिषद में चुने जाने पर अमेरिका ने भारत को दी बधाई, कहा-मिलकर करेंगे काम
अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का स्वागत किया है. उसने शांति और सुरक्षा के लिए सुरक्षा परिषद में भारत के साथ काम करने की इच्छा जताई है.
वाशिंगटन: अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का स्वागत किया है. उसने अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए सुरक्षा परिषद में भारत के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है.
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के दक्षिण एवं मध्य एशिया ब्यूरो ने ट्वीट किया, ‘‘हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं और भारत के चुने जाने पर उसे बधाई देते हैं.’’उसने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के मामलों पर मिलकर अमेरिका काम करने का इच्छुक है. उसने भारत और अमेरिका के बीच समग्र वैश्विक रणनीतिक साझीदारी के विस्तार की बात भी कही.
आपको बता दें कि भारत शक्तिशाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के लिए दो साल के लिए इसका अस्थायी सदस्य चुना गया है. उसे चुनाव में जबरदस्त समर्थन मिला. अभूतपूर्व चुनाव में 192 सदस्य देशों के राजनयिकों ने हिस्सा लिया. हालांकि चुनाव पर कोरोना वायरस का साया जरूर दिखा. महामारी के मद्देनजर उन्होंने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए मास्क पहनकर मतदान किया.
सुरक्षा परिषद की पांच अस्थायी सीटों के लिए हुए चुनाव में एशिया-प्रशांत देशों की श्रेणी से उम्मीदवार भारत को 192 मतों में से 184 मत मिले. सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का दो वर्ष का कार्यकाल एक जनवरी 2021 से शुरू होगा. भारत के अलावा आयरलैंड, मेक्सिको और नॉर्वे भी अस्थायी सदस्य के तौर पर चुने गए हैं. इससे पहले भारत सात बार सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य की भूमिका निभा चुका है. 1950-1951, 1967-1968, 1972-1973, 1977-1978, 1984-1985, 1991-1992 और 2011-2012 में उसे अस्थायी सदस्य चुना गया है.
SC ने रोकी पुरी की भगवान जगन्नाथ रथयात्रा, CJI ने कहा- ‘भगवान हमें इसके लिए माफ कर देंगे’
मेट्रो परियोजना के लिए चीन की कंपनी के साथ कॉन्ट्रेक्ट रद्द करे केंद्र- जितेंद्र आव्हाड