मसूद अजहर पर चीनी अड़ंगे से भड़का अमेरिका, कहा- UN काउंसिल को काम नहीं करने दे रहा, हो सकता है एक्शन
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सदस्यों को जैश-ए-मोहम्मद और मसूद अजहर की गतिविधियों का एक पूरा डोजियर सौंपा था. साथ ही भारत ने पहली बार मसूद अजहर की फरवरी 2019 में सामने आई ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी थी.
नई दिल्ली: मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने में चीन के अड़ंगे से अमेरिका भड़क गया है. अमेरिका ने चीन को साफ साफ लफ्जों में चेतावनी दी है. अमेरिका ने कहा है कि चीन ने चौथी बार मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने में चौथी बार अड़ंगा डाला है. चीन ऐसा कर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को उसका काम करने से रोक रहा है. बता दें कि मसूद अजहर पर चीन ने अड़ंगा लगा दिया है, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर उसने टेक्नीनल होल्ड लगा दिया है.
अमेरिका ने साफ और कड़े शब्दों में कहा, ''एक तरफ चीन दक्षिण एशिया में शांति की बात करता है और दूसरी ओर मसूद को बचाता है, ऐसा कर चीन खुद ही आतंकवाद के सफाए में बाधा बन रहा है. चीन को पाकिस्तान या किसी देश की धरती पर आतंकवाद को पलने नहीं देना चाहिए. अमेरिका ने चेतावनी देते हुए कहा कि चीन अगर मसूद पर कार्रवाई में बाधा बनता रहा तो सुरक्षा परिषद में उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.''
आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते: सुषमा स्वराज इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बड़ा बयान आया है. सुषमा स्वराज ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ कोई बात तब तक नहीं हो सकती है जबतक वो आतंक पर लगाम नहीं लगाता. सुषमा ने कहा कि अगर इमरान खान सरकार वाकई आतंक खत्म करना चाहती है तो वो मसूद अजहर को भारत के हवाले करे. सुषमा स्वराज ने कहा पाकिस्तान को आईएसआई और उसकी सेना को नियंत्रित करने की जरूरत है जो द्विपक्षीय संबंधों को बार-बार नष्ट करने पर आमादा हैं.
सुषमा स्वराज ने कहा, ''आप कहते हैं कि आप आतंकवाद पर बातचीत करना चाहते हैं और आपके यहां का आतंकी हमारे 40 जवानों की हत्या करके चला जाता है. इसके कुछ देर बाद ही वो हमले की जिम्मेदारी लेता है. आपके विदेश मंत्री कहते हैं कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है और बीमार है, घर से बाहर नहीं निकल सकता. इसके कुछ दिन बाद आर्मी प्रवक्ता कहते हैं कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है ही नहीं. बाद में यह भी बयान आ गया कि जैश ने जिम्मेदारी ली ही नहीं. कितना झूठ बोलोगे और कब तक झूठ बोलोगे.''
विदेश मंत्री ने कहा, ''पाकिस्तान के साथ सामान्य रिश्ते हो सकते हैं लेकिन उससे पहले उन्हें अपने आतंकियों पर कार्रवाई करनी होगी और पाकिस्तान से भारत की धरती पर आतंक फैलाना बंद करना होगा. इसके बाद ही बातचीत की शुरुआत हो सकती है इससे पहले. पुलवामा के 10 दिन बाद तक हमने इंतजार किया, सभी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने दबाव बनाया इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ तब 26 तारीख को एयर स्ट्राइक हुई.''
इमरान खान इतने उदार हैं तो मसूद को सौपें: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, ''पाकिस्तान को लेकर भारत के नजरिए को समझने की जरूरत है, हमारे यहां आवाज उठनी शुरू हो जाती है कि इमरान खान स्टेट्समैन हैं. इमरान खान उदारता दिखा रहे हैं. इमरान अगर इतने ही उदार हैं तो मसूद अजहर को भारत के हवाले करें, और अपनी उदारता दिखाएं.''
मसूद अजहर पर भारत ने कहा- निराशा हुई, कोशिश जारी रहेगी भारत सरकार ने कहा, ''एक देश की वजह से जो नतीजा सामने है वो निराश करने वाला है लेकिन मसूद अजहर के खिलाफ हमारी मुहिम जारी रहेगी. हम निराश हैं लेकिन हम सभी उपलब्ध विकल्पों पर काम करते रहेंगे, ताकि ये तय किया जा सके कि भारतीय नागरिकों पर हुए हमलों में शामिल आतंकवादियों को न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाए.''
विदेश मंत्रालय ने कहा, ''हम प्रस्ताव लाने वाले सदस्य राष्ट्रों के प्रयास के लिए आभारी हैं. साथ में सुरक्षा परिषद के अन्य सदस्यों और गैर सदस्यों के भी आभारी हैं जिन्होंने इस कोशिश में साथ दिया. कमेटी अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने वाले प्रस्ताव पर कोई निर्णय नहीं कर सकी क्योंकि एक सदस्य देश ने प्रस्ताव रोक दिया.''
कौन है आतंक का आका मसूद अजहर? पाकिस्तान के बहावलपुर में रहने वाला मसूद अजहर का नाम पहली बार 1999 में सुर्खियों में आया था जब कंधार विमान हाईजैक कांड में भारत सरकार ने उसे रिहा करके बंधकों को छुड़वाया था. तब से मसूद भारत में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दे चुका है. मसूद अजहर पाकिस्तान से चलने वाले आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का सरगना है.
1999 में कंधार विमान अपहरण कांड के पीछे मसूद का ही दिमाग था, 2001 में संसद पर हुए हमले में भी मसूद का हाथ सामने आया था. 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमले के लिए भी मसूद जिम्मेदार है. 2016 में उरी में आर्मी कैंप पर हमले के पीछे भी मसूद अजहर था. इसके साथ ही पिछले महीने पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमले का मास्टरमाइंड भी मसूद अजहर है.
यह वीडियो भी देखें...