(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस तक 70% को लगना है टीका, भारत में इस लक्ष्य के हिसाब से रोज लगानी होंगी 81 लाख डोज
चार जुलाई तक अमेरिका का लक्ष्य 23.28 करोड़ लोगों को टीका देने का है. ताजा आंकड़ों की बात करें तो अमेरिका में कम से कम 50 फीसदी लोगों को टीके की एक डोज दी जा चुकी है.
नई दिल्ली: वैक्सीनेशन में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग की चर्चा के साथ ही यह सवाल उठना भी लाजमी है कि अमेरिका के मुकाबले हमारे देश में टीकाकरण की रफ्तार कितनी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एलान किया था कि अमेरिका स्वतंत्रता दिवस यानी चार जुलाई तक 70 फीसदी अमेरिका नागरिकों को कम से कम टीके की एक डोज लगवा देंगे. चार जुलाई में अभी तीस दिन बाकी हैं, 70 फीसदी आबादी के हिसाब से अमेरिका का लक्ष्य 23.28 करोड़ लोगों को टीका देने का है. ताजा आंकड़ों की बात करें तो अमेरिका में कम से कम 50 फीसदी लोगों को टीके की एक डोज दी जा चुकी है.
भारत में टीकाकरण की स्थिति
अगर भारत की बात करें तो स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त तक 70 फीसदी आबादी को टीके की एक डोज देनी हो तो हमें क्या लक्ष्य अपनाना पड़ेगा. 15 अगस्त में अभी 42 दिन बाकी हैं और 70 फीसदी आबादी मतलब देश की करीब 97.39 करोड़ जनसंख्या. इस पूरी जनसंख्या को टीका देने के लिए हमें रोज 81 लाख डोज देने होंगे. देश में अब तक 22 करोड़ 37 लाख वैक्सीन की डोज दी गई है. इनमें से 17.56 करोड़ लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 4.53 करोड़ लोगों को दूसरी डोज दी गई है.
देश में 99 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को पहली डोज, 68 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज, 1.59 करोड़ अग्रिम मोर्चा कर्मियों को पहली डोज और 86 लाख अग्रिम मोर्चा कर्मियों को दूसरी खुराक लगायी गयी है. 18-44 साल की उम्र के 2.40 करोड़ लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक और 86 हजार लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है. इसके अलावा 45-60 साल उम्र के 6.85 करोड़ पहली खुराक और 1.10 करोड़ को दूसरी खुराक दी गयी है. 60 साल से अधिक उम्र के 5.96 करोड़ लोगों को पहली खुराक और 1.90 करोड़ को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18-44 साल के 10 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-
Explainer: क्या सरकार की आलोचना करना राजद्रोह? जानिए- सबसे ज्यादा केस कब और कहां दर्ज हुए
दिल्ली में 74 फीसदी अब लॉकडाउन नहीं चाहते, सर्वे में 9382 लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं