PM मोदी के US दौरे से पहले अमेरिकी NSA जेक सुलिवन ने की मुलाकात, बोले- प्रेसिडेंट बाइडेन स्वागत के लिए उत्सुक
Jake Sullivan Meets PM Modi: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार (13 जून) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात की. इस मौके पर अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
Jake Sullivan Meets PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले वहां के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार (13 जून) को उनसे मुलाकात की. पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे.
सुलिवन ने दोनों देशों (भारत-अमेरिका) के बीच द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक हुई प्रगति के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, सुलिवन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन राजकीय यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.
बता दें कि पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है. उनकी इस यात्रा में 22 जून को होने वाला राजकीय रात्रिभोज भी शामिल है.
PM मोदी ने किया संतोष व्यक्त
PMO की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती और गहरी होती व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह एक सार्थक यात्रा और आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर राष्ट्रपति बाइडेन के साथ बातचीत की उम्मीद करते हैं.
सुलिवन ने NSA अजित डोभाल से भी की मुलाकात
जेक सुलिवन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की. दोनों ने ‘सेमी-कंडक्टर’, अगली पीढ़ी के दूरसंचार और रक्षा सहित सात विशिष्ट उच्च-प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप का अनावरण किया.
उद्योग मंडल सीआईआई की ‘क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज इनिशिएटिव (आईसीईटी) पहल पर आयोजित दूसरे ‘ट्रैक-1.5 डायलॉग’ में रोडमैप की घोषणा की गई. डोभाल और सुलिवन ने ‘ट्रैक 1.5 डायलॉग’ से पहले वार्ता की, जिसमें कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई.
विदेश मंत्रालय ने दी ये जानकारी
विदेश मंत्रालय ने कहा, “इससे पहले आज (13 जून), दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. बाद में शाम को, उन्होंने भारतीय उद्योग परिसंघ की ओर से आयोजित आईसीईटी पर दूसरे ट्रैक 1.5 संवाद में भाग लिया.” संवाद का पहला संस्करण 30 जनवरी को वाशिंगटन में ‘यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स’ की ओर से आयोजित किया गया था.
घनिष्ठ संबंध की उम्मीद
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा से पहले डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ वार्ता के लिए दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार (13 जून) नई दिल्ली पहुंचे.
आईसीईटी के माध्यम से दोनों देशों की सरकार, शिक्षा जगत और उद्योग के बीच कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), क्वांटम कंप्यूटिंग, 5जी और 6जी, बायोटेक, अंतरिक्ष और सेमीकंडक्टर्स जैसे क्षेत्रों में घनिष्ठ संबंध स्थापित होने की उम्मीद है.
NSA अजित डोभाल ने ये कहा
डोभाल ने कहा, “हम भारत-अमेरिका क्वांटम समन्वय तंत्र को शुरू करने में सक्षम हैं. हमने सेमीकंडक्टर्स पर एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके अलावा आरएएन (रेडियो एक्सेस नेटवर्क), 5जी और 6जी में मुक्त सहयोग बढ़ाने को लेकर सरकारी, उद्योग जगत और अकादमिक हितधारकों के बीच दूरसंचार पर सार्वजनिक-निजी संवाद किया.”
सुलिवन ने कहा, “अमेरिका और भारत स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन का नेतृत्व करने, वैश्विक सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखलाओं को बढ़ाने और उनमें विविधता लाने, अन्य महत्वपूर्ण सामानों की आपूर्ति श्रृंखलाओं को विविध बनाने और एआई, उन्नत कंप्यूटिंग, बायोटेक और क्वांटम में क्रांति का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं.”
पीएम मोदी 23 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. यह दूसरा अवसर होगा, जब मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे. वह इजराइल को छोड़कर तीसरे ऐसे विश्व नेता होंगे, जिन्होंने दो बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया हो. अन्य दो नेताओं में विंस्टन चर्चिल और नेल्सन मंडेला शामिल हैं. पीएम मोदी ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था.
यह भी पढ़ें- कुश्ती संघ को 6 जुलाई को मिल जाएगा नया अध्यक्ष, क्या बृजभूषण सिंह के परिवार का सदस्य लड़ेगा चुनाव? जानें