नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के दौरान कई अहम अहम समझौतों पर मुहर लगनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार सुबह होने वाली केबिनेट की सुरक्षा सम्बन्धी समिति में 6 नए अपाचे हेलीकॉप्टर और 24 एमएच-60 हेलीकॉप्टर खरीद समझौते जैसे अहम रक्षा सौदों पर भी निर्णय होना है.
सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट की सुरक्षा सम्बंधित समिति की मेज पर विचार के सेना की एविएशन विंग के लिए 6 नए अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर होंगे. यह कुछ बरस पहले भारतीय वायुसेना के लिए 22 अपाचे युद्धक हेलिकॉप्टर खरीद सौदे की ही कड़ी है. करीब साढ़े नौ करोड़ डॉलर की लागत से आधा दर्जन AH64E हेलिकॉप्टर खरीदे जाने हैं.
अमेरिकी हेलीकॉप्टर तकनीक का टॉनिक केवल सेना को ही नहीं बल्कि भारतीय नौसेना को भी मिलेगा. इस कड़ी में नौसेना के लिए 24 MH60 रोमियो हेलीकॉप्टर खरीद के समझौते पर दस्तखत की तैयारी है. करीब 2.6अरब डॉलर से अधिक के इस समझौते से भारत को मिलेंगे अत्याधुनिक सबमरीन हंटर हेलीकॉप्टर.
सैन्य समझौतों के अलावा अमेरिकी कम्पनी टेलुरियन के साथ 2.5 अरब डॉलर के एलएनजी खरीद करार को समझौते में भी बदलने की कवायद ही. ऐसे में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को होने वाली बैठक में इस समझौते पर भी मंजूरी की मुहर लग सकती है.
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली सुरक्षा से.सम्बन्धी कैबिनेट कमेटी में रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री, विदेश मंत्री और एनएसए सदस्य होते हैं. तीनों सेनाओं के प्रमुख 'इनवाइटी' होते हैं.