काबुल में अमेरिका ने सुसाइड बॉम्बर पर दागा रॉकेट, टोक्यो पैरालिंपिक में निषाद कुमार ने जीता सिल्वर और पीएम ने की 'मन की बात', बड़ी खबरें
Top News: काबुल में एयरपोर्ट के पास एक रिहाइशी इलाके में अमेरिका की सेना ने सुसाइड बॉम्बर को मार गिराया.
1. काबुल में एयरपोर्ट के पास एक रिहाइशी इलाके में अमेरिका की सेना ने सुसाइड बॉम्बर को मार गिराया. यूएस सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता बिल अर्बन ने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सैन्य बलों ने आज काबुल में एक वाहन पर मानव रहित हवाई हमला किया, जिससे हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ISIS-K का खतरा समाप्त हो गया. अमेरिका ने किसी नागरिक के हताहत होने की जानकारी नहीं दी है. https://bit.ly/3yor3Jv
2. टोक्यो में खेले जा रहे पैरालिंपिक खेलों में भारत के निषाद कुमार ने इतिहास रच दिया. निषाद कुमार ने हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने पुरूषों की ऊंची कूद टी46 स्पर्धा में एशियाई रिकार्ड के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया. कुमार ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकार्ड बनाया और दूसरे स्थान पर रहे. उनका मुकाबला अमेरिका के 2 एथलीट से था. https://bit.ly/3BhkRoo
3. करनाल एसडीएम के वायरल वीडियो पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक्शन लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि एक आईएएस अधिकारी द्वारा किसानों के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल निंदनीय है. निश्चित तौर पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम आयुष सिन्हा का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह पुलिसकर्मियों से प्रदर्शन कर रहे किसानों का 'सिर फोड़ने' के लिए कह रहे हैं. https://bit.ly/3kCKk52
4. मध्य प्रदेश के नीमच में आदिवासी युवक से बेहरमी के बाद मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र गुर्जर का मकान जमींदोज कर दिया. पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची और मकान को गिरा दिया. नीमच में एक आदिवासी युवक के साथ बेरहमी की गई थी और उसे ट्रक से बांध कर घसीटा गया था. बाद में युवक की मौत हो गई. https://bit.ly/3BlbCnl
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने संबोधन में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर उन्हें याद किया. पीएम ने कहा, "आप कल्पना कर सकते हैं मेजर ध्यानचंद जी के दिल पर, उनकी आत्मा पर, वो जहां होंगे, वहां, कितनी प्रसन्नता होती होगी." https://bit.ly/3yp4zYL
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.