नई दिल्ली: आज सुबह 6 बजे एक विशेष विमान से 150 भारतीयों को अमेरिका ने वापस भारत भेज दिया. ये सभी अमेरिकी जांच में या तो वीजा नियमों का उल्लंघन करते पाए गए या फिर अमेरिका में अवैध तरीके से दाखिल हुए थे. सभी भारतीयों को दस्तावेजों की जांच की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक ये सभी भारतीय सबुह 6 बजे विशेष विमान से बांग्लादेश से होते हुए भारत पहुंचे. सुबह 6 बजे सभी भारतीय नागरिकों को विशेष विमान ने नई दिल्ली हवाई अड्डे के टी3 टर्मिनल पर उतारा.


गौरतलब है कि हाल ही में ऐसे ही आरोपों के आधार पर मैक्सिको ने भी करीब 300 भारतीयों को वापस भारत भेज दिया था. जानकारी के मुताबिक, मैक्सिको से भारतीय नागरिक अमेरिका जाने की फिराक में थे.


सभी 300 भारतीयों को मैक्सिकन राज्यों ओक्साका, बाजा कैलिफोर्निया, वेराक्रूज, चियापास, सोनोरा, मैक्सिको सिटी, डुरंगो और तबस्स्को में कई महीनों के दौरान पकड़ा गया था. मैक्सिकन अधिकारियों का आरोप था कि ये भारतीय अवैध रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने के लिए पिछले कुछ महीनों में मैक्सिको पहुंचे थे.


EXCLUSIVE: शिवसेना MLA ने कहा- उद्धव ठाकरे ने 22 नवंबर को बैठक बुलाई, आधार कार्ड भी लाने को कहा