नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना महामारी से बिगड़ते हालात के बीच अमेरिका ने भी अब भारत से अपने नागरिकों की वापसी का सिलसिला शुरू कर दिया है. सप्ताहांत से अमेरिकी सरकार व्यापक पैमाने पर भारत के विभिन्न शहरों से अपने नागरिकों को लौटाने के लिए उड़ानों की व्यवस्था कर रही है.


अमेरिकी विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इयान ब्राउनली के मुताबिक इस कड़ी में पहली उड़ान 170 अमेरिकी नागरिकों को लेकर पहुंच चुकी है. वहीं दिल्ली और मुम्बई से अगले कुछ दिनों में करीब 80 उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है. ताकि जो अमेरिकी नागरिक वापस लौटना चाहें वो जा सकें. महत्वपूर्ण है कि कोविड-19 संकट के मद्देनजर भारत से जाने और आने वाली सभी नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 14 अप्रैल तक बंद हैं.


अमेरिका ही नहीं ब्रिटेन भी बड़े पैमाने पर भारत में मौजूद अपने नागरिकों की वापसी के लिए उड़ानों का इंतजाम करने में लगा है. भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्रालय बीते कुछ दिनों के दौरान करीब 10 हजार विदेशी नागरिकों को अपने मुल्क लौटाने में विभिन्न देशों की मदद कर चुका है. इस कड़ी में कई देशों के आग्रह पर एयर इंडिया की चार्टर उड़ानों की भी व्यवस्था की जा रही है. इससे पहले 300 से ज्यादा इजराइली नागरिकों की वतन वापसी के लिए भरत ने एयर इंडिया की विशेष उड़ान को भेजा था.


ये भी पढ़ें-


WHO ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की, कोरोना संकट के दौरान उठाए कदमों को बताया बेहतरीन


इंदौरः हेल्थ स्टाफ पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज, ABP न्यूज ने दिखाई थी खबर