USAID Anjali Kaur Visits India: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के प्रशासन के हाई-प्रोफाइल अधिकारियों ने बीते दिनों भारत का दौरा किया है. यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) (USAID) के एशिया ब्यूरो की भारतीय अमेरिकी उप सहायक प्रशासक अंजलि कौर (Anjali Kaur) 11 से 15 मार्च तक भारत दौरे पर हैं. 


दिल्ली में अमेरिकी दूतावास की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, अंजलि यूएस-भारत विकास साझेदारी को आगे बढ़ाने, विकास भागीदारों से मिलने और USAID समर्थित साइट के लिए दौरा कर रही हैं.


महिला इतिहास माह के मौके अंजलि देंगी भाषण


अंजलि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन में एक शीर्ष पद पर हैं. महिला इतिहास माह (Women History Month) के मौके पर अंजलि एक कार्यक्रम में भाषण देंगी. फरवरी 2021 में यूएसएआईडी में शामिल होने से पहले कौर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी थीं और एचआईवी (HIV) और टीबी (TB) कार्यक्रमों के लिए वैश्विक नीति (Global Policy) और वकालत की रणनीतियों का नेतृत्व कर रही थीं.


अंजलि कौर ने यूनिसेफ के पोलियो कार्यक्रम में भी थीं


अंजलि ने विश्व बैंक के साथ एक स्वास्थ्य प्रणाली विशेषज्ञ के रूप में भी काम किया. उनके पास मलेरिया नो मोर (Maleria No More) के लिए एशिया पैसिफिक (Asia Pacific) के वरिष्ठ निदेशक के रूप में भारत में काम करने का भी अनुभव है.


पोलियो कार्यक्रम के साथ भी थीं अंजलि कौर


अंजलि कौर यूनिसेफ के पोलियो कार्यक्रम के साथ भी थीं. यहां उन्होंने देश और मुख्यालय स्तर पर काम किया. वह पोलियो गुडविल एंबेसडर के रूप में काम करने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) सहित मशहूर हस्तियों की भर्ती और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार थीं.


यह भी पढ़ें.


Bulldozer Model: नितिन गडकरी से पत्नी ने पूछा- यूपी में क्या चल रहा है? केंद्रीय मंत्री ने दिया अनोखा जवाब