वाशिंगटन: अमेरिका के एक सांसद ने आतंकवाद के खिलाफ भारत और अमेरिका के साझा प्रयासों की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘‘ उसके देश का एक अच्छा मित्र होने के लिए’’ शुक्रिया अदा किया. अमेरिका में प्रतिनिधिसभा में मंगलवार रात सासंद जॉन कार्टर ने अमेरिका और भारत के मजबूत कूटनीतिक संबंधों की सराहना की.


उन्होंने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका हर मोर्चे पर आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए काम कर रहे हैं. मैं आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत और अमेरिका के साझा प्रयासों की सराहना करता हूं. अमेरिका का अच्छा दोस्त होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया.’’


दोनों देश कर रहे एक दूसरे की मदद


ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूत के साथ हाल में उनकी बैठक का जिक्र करते हुए रिपब्लिकन सांसद ने कहा कि दोनों देश एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं. कार्टर ने कहा, ‘‘फरवरी में, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत में 1,10,000 लोगों से भरे स्टेडियम में संबोधन किया और देश में उनका भव्य स्वागत हुआ. उस सफल समारोह में राष्ट्रपति ट्रम्प ने उन प्रयासों पर चर्चा की थी, जिन पर वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम कर रहे हैं.’’


टेक्सास से रिपब्लिकन सांसद ने कहा, ‘‘ इनमें सुरक्षा और रक्षा सहयोग, ऊर्जा, व्यापार और महिला उद्यमियों को बढ़ावा देना शामिल है.’’


यह भी पढ़ें.


चीन विवाद: फ्रांसीसी रक्षा मंत्री ने राजनाथ को लिखी चिट्ठी, कहा- हम भारत के साथ, शहीद जवानों को श्रद्धांजलि


यूरोप की विमान निर्माता कंपनी एयरबस खत्म करेगी 15 हजार नौकरी, कंपनी ने कहा- ये सबसे बुरा दौर