Lok Sabha Election 2024: अमेठी का रण हारने के बाद आया स्मृति ईरानी का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा
Lok Saha Elections Result: अमेठी लोकसभा सीट पर मिली हार के बाद स्मृति ईरानी ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अमेठी से जो चुनाव जीते हैं, उन्हें बधाई. मैं मोदी-योगी का आभार व्यक्त करती हूं.
Lok Saha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव में सबसे रोचक मुकाबला उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर रहा, जहां गांधी परिवार की पारंपरिक सीट पर इस बार गैर गांधी कांग्रसी नेता ने चुनाव लड़ा. यहां बीजेपी ने स्मृति ईरानी को एक बार फिर से टिकट दिया था, जिन्होंने पिछली बार राहुल गांधी को इस सीट पर चुनाव हराया था.
इस बार स्मृति ईरानी को कांग्रेस के किशोरी लाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. किशोरी लाल ने स्मृति ईरानी के खिलाफ एक लाख 65 हजार 926 वोटों की बढ़त बना ली है. लगभग साफ हो चुके इन नतीजों के बाद स्मृति ईरानी का रिएक्शन आया है.
क्या बोलीं स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने कहा है, "आज जो चुनाव जीत हैं उनको बधाई आशा है जैसे हमने जनता की समस्या की सुना है उसी तरह से वह भी जनता के लिए काम करेंगे. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करती हूं. सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद. अमेठी की जनता का आभार की उन्होंने मुझे पांच साल सेवा करने का मौका दिया.''
#WATCH | Union Minister and BJP's candidate from Uttar Pradesh's Amethi Lok Sabha seat, Smriti Irani says, "...I express my gratitude to all the BJP party workers and supporters, those who have worked in the service of the constituency and the party with utmost dedication and… pic.twitter.com/0ypSBBzAh4
— ANI (@ANI) June 4, 2024
हार का होगा विश्लेषण- स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने कहा, "मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है. संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा. एक जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने हर गांव में जाकर काम किया. हार या जीत के बावजूद मैं लोगों से जुड़ी और यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य है.''