Amethi Raebareli Lok Sabha Seat Live: रायबरेली से राहुल गांधी ने किया नामांकन, मां सोनिया और बहन प्रियंका दिखीं साथ
Rahul Gandhi Nomination Live Updates: राहुल गांधी के यूपी की रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल करने के दौरान सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद रहीं.
LIVE
Background
Rahul Gandhi Nomination Live Updates: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की दो सबसे हॉट सीटों अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. रायबरेली से राहुल गांधी को टिकट दिया गया है, जबकि अमेठी से किशोरी लाल शर्मा मैदान में उतरने वाले हैं. अभी तक ये माना जा रहा था कि राहुल को अमेठी और प्रियंका गांधी को रायबरेली से उतारा जा सकता है. हालांकि, कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट आते ही इन चर्चाओं पर विराम लग गया.
रायबरेली में राहुल का मुकाबला बीजेपी के दिनेश सिंह से है, जबकि अमेठी में किशोरी लाल शर्मा के आगे बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होंगी. रायबरेली से पिछली बार सोनिया गांधी को चुनावी जीत मिली थी. हालांकि, इस बार उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और राजस्थान से राज्यसभा पहुंच गईं. इसी तरह से अमेठी में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी के हाथों 2019 लोकसभा चुनाव में हार मिली थी. हालांकि, वह वायनाड से चुनकर जीतकर संसद पहुंचे थे.
लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान होने के बाद से ही इस बात से कयास लगाए जा रहे थे कि रायबरेली में सोनिया के जाने के बाद उनकी जगह प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा जा सकता है. वहीं, अमेठी में राहुल गांधी एक बार फिर से स्मृति ईरानी को टक्कर दे सकते हैं. हालांकि, अब ये साफ हो गया है कि राहुल रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे, जबकि अमेठी में किशोरी लाल शर्मा पार्टी का झंडा उठाएंगे. प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर भी विराम लग गया है.
अमेठी और रायबरेली को कांग्रेस और गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है. हालांकि, पिछले चुनाव में जीत तरह से अमेठी में पार्टी को हार मिली है, वो हैरान करने वाली रही है. यही वजह है कि कांग्रेस इस बार चाहेगी कि उसे न सिर्फ रायबरेली में जीत मिले, बल्कि अमेठी भी एक बार फिर से उसके कब्जे में आए. इन सीटों पर चुनाव की तारीख 20 मई है, जबकि नतीजों का ऐलान 4 जून को किया जाएगा.
Rahul Gandhi Nomination Live Updates: 'सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को 20 बार लॉन्च किया', बोले अमित शाह
Rahul Gandhi Nomination Live Updates: राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन दाखिल करने के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सोनिया गांधी उन्हें (राहुल गांधी) को 20 बार लॉन्च कर चुकी है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
Rahul Gandhi Nomination: राहुल गांधी के नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूद रहीं सोनिया गांधी
Rahul Gandhi Nomination: राहुल गांधी के नामांकन दाखिल करने के दौरान सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद रहे.
Rahul Gandhi Nomination: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली से किया नामांकन दाखिल
Rahul Gandhi Nomination: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है.
Amethi Raebareli Seat Live: थोड़ी देर में राहुल गांधी करेंगे नामांकन दाखिल
Amethi Raebareli Seat Live: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुछ ही देर में यूपी की रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.
Amethi Raebareli Seat Live: 'राहुल गांधी हार के डर से अमेठी से भागे', बोले संजय निरुपम
Amethi Raebareli Seat Live: संजय निरुपम ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो हार के डर से अमेठी से भाग गए हैं. इसका कांग्रेस वर्करों पर बुरा असर होगा.