महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार ने राज्य सरकार की चिंताओं को बढ़ाकर रख दिया है. कोरोना प्रसार की रोकथाम के सारे प्रयास अब तक नाकाफी नाकाफी दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में रविवार को उद्धव ठाकरे की तरफ से बुलाई गई कैबिनेट बैठक से पहले महाराष्ट्र सीएम ने शनिवार को बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस से फोन पर बात की.


कोरोना की तेज रफ्तार के चलते महाराष्ट्र सरकार कड़ी पाबंदी लगाने के विचार में है. इसलिए उन्होंने विपक्ष से सहयोग की भी अपील की है. उधर, फडणवीस ने भी कहा है कि जनभावनाओं को ध्यान में रखकर सरकार फैसला करेगी तो बीजेपी भी साथ देगी.


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को अपने संबोधन में कहा था कि, "कोरोना विकराल रूप ले रहा है, लॉकडाउन लगेगा या नहीं मैं अभी इसका जवाब नहीं दे रहा हूं. हालांकि उन्होंने साफ किया कि कोरोना की परिस्थिति अगर ऐसी ही रही तो लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जाए, इस बात को नकारा नहीं जा सकता है. सीएम ने कहा कि आज पूर्ण लॉकडाउन के संकेत दे रहा हूं. लॉकडाउन लगा नहीं रहा हूं. 2 दिनों में चर्चा कर निर्णय लूंगा."


महाराष्ट्र में शनिवार को रिकॉर्ड मामले


महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 49,447 नये मामले सामने आये जो अभी तक किसी एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले हैं. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,53,523 हो गई जबकि 277 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 55,656 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.


मुंबई शहर में कोविड-19 के 9,108 नये मामले सामने आये जो एक दिन में सबसे अधिक हैं. विभाग ने कहा कि 1,84,404 और जांच की गई जिससे महाराष्ट्र में अब तक की गई कुल जांच की संख्या बढ़कर 2,03,43,123 हो गई है. विभाग ने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर अब 84.49 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.88 प्रतिशत है.


बयान में कहा गया है कि 277 मौतों में से 132 मौतें पिछले 48 घंटों में हुईं. उसने कहा कि दिन के दौरान कुल 37,821 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे महाराष्ट्र में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 24,95,315 हो गई. राज्य अब 4,01,172 उपचाराधीन मरीज हैं. अब तक जिन लोगों की जांच की गई उनमें से 14.52 प्रतिशत वायरस से संक्रमित पाये गए हैं. विभाग ने कहा कि वर्तमान में 21,57,135 लोग घरों में पृथकवास में हैं जबकि 18,994 लोग संस्थागत पृथकवास में हैं.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: कोरोना के बिगड़ते हालात को लेकर उद्धव कैबिनेट की मीटिंग आज, लॉकडाउन को लेकर आ सकता है फैसला