साल 2020 में 40 भारतीयों ने अरबपति की लिस्ट में मारी एंट्री, अंबानी रहे सबसे धनी
Hurun India की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के गौतम अडानी की दौलत में बेशुमार इजाफा हुआ है. अडानी भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं.
![साल 2020 में 40 भारतीयों ने अरबपति की लिस्ट में मारी एंट्री, अंबानी रहे सबसे धनी Amid coronavirus epidemic 40 Indians enter the list of billionaires in the year 2020 Mukesh Ambani remains the richest साल 2020 में 40 भारतीयों ने अरबपति की लिस्ट में मारी एंट्री, अंबानी रहे सबसे धनी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/18103411/Mukesh-Ambani-GettyImages-1051954706.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना काल में भले ही दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई हो लेकिन इस महामारी के बीच पिछले साल दुनिया के अरबपतियों में 40 भारतीय लोगों का नाम जुड़ गया है. दुनिया के 177 अरबपतियों के क्लब में इनका शुमार हो गया है. मुकेश अंबानी 83 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे अमीक भारतीय रहे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक 24 प्रतिशत की बढ़त के साथ दुनिया में आठवें सबसे अमीर शख्स बन गए.
अडानी की संपत्ति में हुआ इजाफा Hurun India की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के गौतम अडानी, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में शानदार वृद्धि की है. अडानी की 2020 में संपत्ति लगभग दोगुना बढ़ाकर 32 बिलियन अमरीकी डॉलर पहुंच गई और इसी के साथ वे 20 स्थानों पर चढ़कर विश्व में 48 वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है. इसी के साथ वे दूसरे सबसे धनी भारतीय हैं. वहीं उनके भाई विनोद की संपत्ति 128 प्रतिशत बढ़कर 9.8 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गई है.
महामारी के चलते अर्थव्यवस्था हुई प्रभावित यह रिपोर्ट व्यक्तिगत या पारिवारिक संपत्ति को मिलाकर है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में महामारी और उससे बचने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के प्रभाव के चलते सात प्रतिशत का फर्क आया है. यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब K-Shaped की वसूली को लेकर चिंता जताई जा रही है, जहां कुछ चुनिंदा लोग ही समृद्ध हैं.
अरबपतियों के मामले में आगे निकल सकता है भारत Hurun India के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा कि भारतीय लोगों में चीन और अमेरिका की तकनीकी-संचालित धन सृजन की तुलना पारंपरिक उद्योगों का प्रभुत्व है. उन्होंने कहा, जब तकनीक से संचालित धन सृजन पूरी क्षमता तक पहुंच जाएगा तो भारत अरबपतियों की संख्या के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका को हरा सकता है.
ये भी पढ़ें
रिलायंस ने स्काईट्रान में खरीदी 54 फीसदी हिस्सेदारी, मुकेश अंबानी ने कहा- फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी में निवेश जारी HDFC Bank के पेमेंट प्लेटफॉर्म में फिर तकनीकी खराबी, ग्राहकों का गुस्सा भड़का, जानिए बैंक ने क्या कहाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)