Farmers Protest: किसान आंदोलन के डर से बिजनेसमैन कर रहे हवन, समर्थन नहीं ये है वजह
Farmers Protest News: किसान एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं. हरियाणा-पंजाब से किसान राजधानी दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. प्रशासन की तरफ से भी उन्हें रोकने के इंतजाम किए जा रहे हैं.
Farmers Protest: किसान आंदोलन से घबराए उद्योगपतियों ने शांति के लिए हवन यज्ञ किया है. बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने हवन के साथ भंडारा किया. उद्योगपतियों ने किसानों आह्वान किया कि बहादुरगढ़ और टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन नहीं करें. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के कारण उद्योंगों को नुकसान होता है.
दिल्ली के कई रास्ते किए गए बंद
उद्योगपतियों ने कहा कि बहादुरगढ़ के हजारों उद्योगों में लाखों श्रमिक काम करते हैं. किसान आंदोलन को देखते हुए आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र और दिल्ली के कई रास्ते बंद हो चुके हैं. बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीसीसीआई) के प्रधान सुभाष जग्गा ने सरकार और किसानों से अपील की है कि बातचीत कर जल्द समस्याओं का समाधान करें.
दिल्ली सीमा पर कड़ी निगरानी
प्रदर्शन कर रहे किसानों के राष्ट्रीय राजधानी की ओर कूच करने के आह्वान के मद्देनजर बुधवार (14 फरवरी) को मध्य दिल्ली और हरियाणा के साथ लगी हुई सीमाओं पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर अवरोधक लगाए गए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिंधु (दिल्ली-सोनीपत) और दिल्ली-बहदुरगढ़ सीमा पर यातायात की आवाजाही रोक दी गई है. इन जगहों पर दंगा रोधी सामानों के साथ-साथ सुरक्षाकर्मी और स्थति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर पुलिस कार्रवाई
दिल्ली में किसानों की एंट्री रोकने के लिए सिंधु, टिकरी और गाजीपुर सीमा पर कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलें और कंटेनर लगाए गए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी को लेकर कानून बनाने और कर्ज माफी सहित अपनी कई मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर दवाब बनाने के लिए दिल्ली चलो मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं. मंगलवार (13 फरवरी) को पंजाब के किसानों ने हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर लगाए गए अवरोधक तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले छोड़े गए.
ये भी पढ़ें: पुलिस के लाठीचार्ज में घायल हुए बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, ऑक्सीजन मास्क लगाकर हॉस्पिटल ले गए कार्यकर्ता