PM Modi Called Egypt President: इजरायल में घुसकर फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के लड़ाकों के हमले के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स गाजा पट्टी में लगातार जवाबी कार्रवाई कर रही है. हवाई हमले के बाद अब इजरायली सेना गाजा पट्टी में घुस चुकी है.


इस पर दुनिया भर में छिड़े विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी से फोन पर बात की. पीएम मोदी ने शनिवार ( 28 अक्टूबर) को अल सीसी को फोन करके वेस्ट एशिया में बढ़ती असुरक्षा और आतंकवाद को लेकर चिंता जताई है. 


इन मुद्दों पर हुई बात


इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने रविवार  (29 अक्टूबर) को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर दी है. पीएम ने लिखा, "'कल हमारी बात राष्ट्रपति अल सीसी से हुई. हमने पश्चिमी एशिया में बढ़ती चुनौतियों को लेकर चर्चा की है. हम दोनों ने ही आतंकवाद, हिंसा और खतरे में पड़ती नागरिकों  की जिंदगी पर चिंता जताई. हम दोनों ने ही क्षेत्र में शांति बहाल करने और मानवीय सहायता सुनिश्चित करने पर सहमति जताई है.'


हालांकि पीएम ने अपने ट्वीट में कहीं भी इजरायल या फिलिस्तीन का जिक्र नहीं किया है, लेकिन उनका इशारा आतंकवादी हमलों के बीच नागरिक जिंदगियों के खतरे की ओर है.





मिस्त्र ने भी शेयर भी की PM मोदी से बातचीत की जानकारी

पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति अल सीसी के बीच हुई बातचीत जानकारी मिस्त्र की ओर से भी दी गई है. एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच गाजा पट्टी में चल रहे इजरायली सेना के ऑपरेशन को लेकर चर्चा हुई. दोनों नेताओं के बीच पूरे क्षेत्र की चुनौती और नागरिकों की जिंदगी के खतरे को लेकर बातचीत हुई है. राष्ट्रपति अल सीसी ने इस समस्या के कूटनीतिक समधान के लिए बातचीत पर जोर दिया है.


आपको बता दें कि हमास के हमले के बाद इजरायल की ओर से गाजा पट्टी पर किए जा रहे भीषण हमले रोकने को लेकर सीधे तौर पर टिप्पणी करने से भारत लगातार परहेज करता रहा है. दो दिन पहले शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी गाजा पट्टी पर हमले रोकने को लेकर लाए गए प्रस्ताव पर वोटिंग से भी भारत ने परहेज किया था.


ये भी पढ़ें :Israel Hamas War Live Updates: गाजा में इजरायली सैनिकों ने लहराया अपना झंडा, इंटरनेट सेवा बहाल, जानिए ताजा हालात