लॉकडाउन में एक लड़के ने DMRC से मांगी जॉब, मिला दिल जीतने वाला ये जवाब
दिल्ली मेट्रो के 26 साल पूरा होने पर उसने क्विज प्रतियोगिता की शुरुआत की है.लॉकडाउन के चलते सेवा बंद रहने के बावजूद मेट्रो ने जुड़ने की तरकीब निकाली है.इस बीच कुछ ऐसे सवाल के जवाब देकर मेट्रो ने वाहवाही बटोरी है जिसकी उम्मीद नहीं थी.
दिल्ली मेट्रो के 26 साल पूरे होने जा रहे हैं. इस मौके पर कॉर्पोरेशन ने क्विज की शुरुआत की है. लॉकडाउन के चलते हालांकि दिल्ली में मेट्रो नहीं चल रही है. मगर क्विज के जरिए लोगों से जुड़ने की उसकी कोशिश जारी है. मेट्रो की इस कोशिश में उससे कई लोग जुड़े हैं, लेकिन इस जुड़ाव के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जिसका जिक्र बहुत अहम है.
दिल्ली मेट्रो कभी ग्राफिक्स के जरिए सवाल पूछ रहा है तो कभी उत्सुकता बनाए रखने के लिए लोगों को जवाब देने को कह रहा है. दिलचस्प बात ये है कि उसके ज्यादातर सवाल मेट्रो के इर्द-गिर्द ही घूमते हैं. सवाल पूछने के बाद मेट्रो खुद जवाब भी देता है. इस बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने कुछ ऐसा सवाल पूछा जिसकी उम्मीद नहीं थी कि मेट्रो जवाब देगा. मगर मेट्रो ने साधारण सवाल का भी जवाब देकर सोशल मीडिया यूजर का दिल जीत लिया.
आशीष सिंह नाम के सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीटर पर पूछा, “मुझे नौकरी की तलाश है. मैं इलेक्ट्रिक में डिप्लोमा होल्डर हूं.” लॉकडाउन में जॉब तलाश कर रहे यूजर को दिल्ली मेट्रो ने अपने ट्वीटर हैंडल से जवाब दिया, “हैलो आशीष, हमें लिखने के लिए शुक्रिया ! सभी नौकरी संबंधी जानकारी हमारी वेबसाइट पर पोस्ट की जाती हैं. आप हमारे साथ संपर्क बनाए रखिए.”
खास बात ये है कि एक ऐसे दौर में जब जॉब की भारी किल्लत है, डीएमआरसी यानि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जवाब देकर दिल तो जरूर जीत लिया है और मेट्रो के इस जवाब से अनेक लोगों को फायदा भी होगा. जो लो मेट्रो में जॉब पाने के तरीकों से अनजान रहें होंगे वे अब इससे बखूबी जान जाएंगे.