कई एयरलाइन कंपनियों ने जून से फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू की- सूत्र
सूत्रों के अनुसार स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तारा और गो एयर ने जून से फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू कर दी है. हालांकि इन कंपनियों की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
मुंबई: राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते 31 मई तक कॉमर्शियल फ्लाइट सर्विस बैन रहने के बीच कुछ एयरलाइन कंपनियों ने जून से उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है. इन कंपनियों ने दावा किया है कि जून माह में फ्लाइट्स शुरू कर दी जाएंगी.
कोरोना वायरस की वजह से जारी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान 25 मार्च से निलंबित हुई सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिलहाल कम से कम 31 मई तक बंद हैं और उनका परिचालन शुरू करने के संबंध में सरकार की ओर से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं हुआ है.
सूत्रों के मुताबिक घरेलू विमानन कंपनियों ने जून से अपने उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है. संपर्क करने पर स्पाइसजेट के सूत्र ने बताया कि कंपनी ने 15 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है.
इंडिगो और विस्तारा के सूत्रों ने बताया कि दोनों कंपनियां घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग कर रही हैं. हालांकि, बुकिंग शुरू करने के लिए स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तारा और गोएयर की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है. सोमवार को भारतीय हवाई यात्री एसोसिएशन (एपीएआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधाकर रेड्डी ने बुकिंग शुरू करने के लिए कुछ एयरलाइन कंपनियों की आलोचना की है.
ये भी पढ़ें
कर्मचारियों की उपलब्धता के हिसाब से दिल्ली की सड़कों पर चलेंगी बसें बिहार ने दी हर दिन 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को अनुमति- पीयूष गोयल