कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए लॉकडाउन भारत में जारी है. सरकार की तरफ से बचाव के उपाय सुझाए जा रहे हैं. इस बीच नागपुर पुलिस का एक ट्वीट लोगों को खूब भा रहा है. गुरुवार को नागपुर पुलिस ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का एक रचनात्मक ट्वीट किया है. ट्वीटर पर पोस्ट सामने आते ही लोग अपनी प्रतिक्रिया में पुलिस की सराहना करने लगे.


नागपुर पुलिस का रचनात्मक ट्वीट वायरल

नागपुर पुलिस के ट्वीटर हैंडिल से जारी ट्वीट में एक घर का दृश्य साझा किया गया है. इसके माध्यम से लोगों को सुरक्षित रहने के प्रति जागरुक किया गया है. ट्वीटर में संदेश दिया गया है कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें.



तेजी से लोग दे रहे अपनी-अपनी प्रतिक्रिया

रचनात्मक ट्वीटर देखते-देखते वायरल हो गया. प्रतिक्रिया में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "नागपुर पुलिस के पास बेहतरीन टीम है देश में लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए. पुलिस को सलाह दी गई है कि इस तरह का रचनात्मक कार्य जारी रखें."



वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "हम सुरक्षित आपके कारण हैं."



अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से 53 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि महामारी से 2512 प्रभावित हैं.

COVID-19: टेस्टिंग प्रोटोकॉल बदलने की तैयारी में सरकार, क्लस्टर आधारित टेस्टिंग को मिल सकती है मंजूरी

मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाज़ारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई