Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजनाथ सिंह ने दी सर्जिकल स्ट्राइक की वॉर्निंग, बोले- आतंकियों को पाकिस्तान में घुस के मारेंगे
Guardian Report News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत हमेशा से पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहता है. उसने कभी किसी देश पर अटैक नहीं किया है.
Rajnath Singh on Guardian Report: ब्रिटिश अखबार 'द गार्जियन' की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत ने 2020 से अब तक पाकिस्तान के भीतर घुसकर 20 आतंकवादियों को मारने का आदेश दिये थे. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक खास इंटरव्यू के दौरान प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर कोई आतंकवादी पाकिस्तान से भारत को परेशान करने की कोशिश करेगा तो उसको हम मुंह तोड़ जवाब देंगे. अगर जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निजी टीवी चैनल नेटवर्क 18 से बातचीत करने के दौरान कहा है कि अगर कोई भारत को आतंक से परेशान करने की कोशिश करेगा, तो उसकी खैर नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि यह सही है क्योंकि भारत के पास वह शक्ति है और अब पाकिस्तान को भी इसका पूरी तरह से एहसास है.
'भारत ने नहीं किया कभी, किसी देश पर हमला'
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि भारत हमेशा पड़ोसी देशों के साथ अच्छे और मधुर संबंध बनाने का हिमायती रहा है. वह पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहता है. भारत ने कभी भी किसी देश पर हमला नहीं किया है, न ही किसी अन्य देश की एक इंच जमीन पर कब्जा किया है, लेकिन जो लोग भारत को बार-बार आंख दिखाते हैं या फिर उसको निशाना बनाते हैं, देश में एंट्री करके आतंकवाद फैलाते हैं, उनको किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
पुलवामा हमले के बाद भारत ने की हत्याएं- रिपोर्ट में दावा
गुरुवार (4 मार्च, 2024) को प्रकाशित गार्जियन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2019 में पुलवामा हमले के बाद से भारत की खुफिया एजेंसी रॉ ने पाकिस्तान के अंदर हत्याएं कीं. रिपोर्ट में यह भी दावा किया कि ये हत्याएं भारतीय खुफिया स्लीपर सेल की ओर से की गई थीं जोकि ज्यादातर संयुक्त अरब अमीरात से संचालित ऑपरेशन के तहत हुईं थी. द गार्जियन की रिपोर्ट में अज्ञात खुफिया सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया कि भारत का यह ऑपरेशन 'इज़राइल के मोसाद और रूस के केजीबी से प्रेरित रहा.'
रिपोर्ट में दावा- अपराधियों को होती थी लाखों रुपये की पैमेंट
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इन हत्याओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को अक्सर लाखों रुपये की पैमेंट की जाती थी और पैमेंट ज्यादातर दुबई के जरिये की जाती थी. इन हत्याओं की निगरानी नेपाल, मालदीव और मॉरीशस में रॉ हैंडलर्स ने की है.
यह भी पढ़ें: Odisha Polls 2024: किसी भी विधायक में नहीं है नवीन पटनायक से मिलने की हिम्मत, BJD छोड़ने के बाद CM पर बरसा ये MLA