Karnataka Politics: बर्थडे पार्टी में डीके शिवकुमार से मिले दो बीजेपी नेता, इस मुलाकात के क्या हैं मायने?
Karnataka News: कर्नाटक में एक अभिनेता की बर्थडे पार्टी पर बीजेपी के दो नेताओं की मुलाकात डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ हुई. अपनी मुलाकात के बारे में दोनों ने बयान भी दिए हैं.
Operation Hasta Speculations: कर्नाटक में बीजेपी नेताओं को कांग्रेस में शामिल करने के लिए 'ऑपरेशन हस्त' के चलने की अटकलों के बीच बीजेपी के पूर्व मंत्री बीसी पाटिल और पूर्व विधायक नरसिम्हा नाइक ने प्रसिद्ध कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुदीप संजीव के जन्मदिन पर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से मुलाकात की. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने रविवार (3 सितंबर) को यह जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि रविवार को पाटिल और नाइक ने पार्टी छोड़ने और कांग्रेस में शामिल होने की संभावना से इनकार कर दिया.
क्या है ऑपरेशन हस्त?
राज्य में 'ऑपरेशन हस्त' को विपक्षी दलों, खासकर बीजेपी के नेताओं को कांग्रेस में शामिल करने के प्रयास के रूप में पेश किया जा रहा है. इसे कथित तौर बीजेपी के कथित 'ऑपरेशन लोटस' का बदला माना जा रहा है, जैसा कि 2019 में हुआ था जब कर्नाटक में सत्तारूढ़ गठबंधन के 17 विधायकों की अयोग्यता के कारण कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई थी.
बीसी पाटिल ने डीके शिवकुमार के साथ मुलाकात को बताया संयोग
पाटिल और नाइक ने एक फाइव स्टार होटल में डीके शिवकुमार के साथ उनकी मुलाकात को महज एक संयोग और अप्रत्याशित बताया. पाटिल ने पत्रकारों से कहा, ''यह एक अप्रत्याशित मुलाकात थी. मुझे उम्मीद नहीं थी कि शिवकुमार वहां आएंगे.''
नाइक बोले- किसी भी 'ऑपरेशन' से गुजरने का कोई सवाल ही नहीं
नाइक ने भी साफ किया कि उनकी बीजेपी छोड़ने और कांग्रेस में शामिल होने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा, ''किसी भी 'ऑपरेशन' से गुजरने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि मैं न तो कैंसर से पीड़ित हूं और न ही ट्यूमर से, साथ ही मुझे कोई बीमारी भी नहीं है. किसी डॉक्टर के पास जाने की बात ही नहीं बनती.''
उन्होंने कहा कि सुदीप ने शनिवार (2 सितंबर) को एक होटल में पार्टी दी थी, जहां हम सब इकट्ठा हुए थे. हालांकि, उन्होंने कहा कि बीजेपी में असंतोष है और जिसका मुद्दा उन्होंने हाल ही में पार्टी की बैठक में उठाया था.
यह भी पढ़ें- 'मैं उदयनिधि स्टालिन की निंदा नहीं करना चाहता क्योंकि...', सनातन धर्म पर बयान को लेकर बोले हिमंत बिस्वा सरमा