Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में माहौल इस वक्त काफी गरम बना हुआ है. कयास लगाए जा रहे हैं कि एनसीपी के विधायक तोड़कर अजित पवार (Ajit Pawar) बीजेपी (BJP) में शामिल हो सकते हैं. अब इन सबके बीच सूत्रों के हवाले से एक और बड़ी खबर आ रही है कि मंगलवार (18 अप्रैल) को मुंबई के कोलाबा इलाके के एक फाइव स्टार होटल में अजित पवार, प्रफुल पटेल, दिलीप वाल्से पाटिल और छगन भुजबल की मुलाकात हुई. 


इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि इन नेताओं के बीच किस मुद्दे पर बातचीत हुई, लेकिन ये नेता भी अजित के साथ खड़े दिखाई दिए. खबर ये भी सामने आई है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी इन विधायकों से फोन पर बातचीत की थी. हालांकि, बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन करते हुए बीते दिन अजित ने कहा था कि मैं एनसीपी में हूं और एनसीपी में ही रहूंगा. उन्होंने इन सभी खबरों को अफवाह करार दिया था. 


पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज 


अब इस सबके बाद भी अजित पवार की इस बैठक ने राजनीतिक गलियारों में उनके पार्टी छोड़ने की अटकलों को और तेज कर दिया है. खबरें ये भी सामने आई थीं कि अजित चाहते हैं उनके साथ पूरी एनसीपी पार्टी बीजेपी के साथ चली जाए जिससे साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा हो सके. वहीं, दूसरी तरफ शरद पवार तमाम विपक्षी दलों के साथ मिलकर बीजेपी को घेरने की योजना बना रहे हैं. सूत्रों की मानें तो अजित का अभी भी बीजेपी में शामिल होने का इरादा है. 


अब तक क्या कुछ हुआ 


बीते दिन एनसीपी (NCP) चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) और उनके भतीजे अजित पवार ने खुद बीजेपी में शामिल होने वाली खबरों का खंडन किया था, लेकिन उनके एक्शन से बात कुछ और ही लग रही है. केवल अजित के एक्शन ही नहीं बल्कि शिंदे गुट और सुप्रिया सुले के बयान भी साफ कर रहे हैं कि पार्टी में अंदरखाने कुछ तो चल रहा है. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा कि अगले 15 दिनों में दो बड़े पॉलिटिकल विस्फोट होंगे. एक दिल्ली में तो दूसरा महाराष्ट्र में. वहीं, एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता नरेश म्हसके ने कहा कि अगर अजित दादा एनसीपी के कुछ लोगों को लेकर आते हैं तो उनका स्वागत है. 


इफ्तार पार्टी में साथ नजर आए थे शरद-अजित


मंगलवार (18 अप्रैल) को अजित पवार ने पार्टी सिंबल वाली फोटो को अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट से से हटा दिया था. इसके बाद उन्होंने कहा कि वह जब तक जीवित हैं, अपनी पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. वहीं, मुंबई के इस्लाम जिमखाना में मंगलवार शाम को एनसीपी की इफ्तार पार्टी भी हुई थी. अजित पवार अपने चाचा और पार्टी प्रमुख शरद पवार के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए. 



ये भी पढ़ें: 


Sudan Conflict: जयशंकर और सिद्धारमैया के बीच छिड़ी ट्विटर वॉर! अब जयराम बोले- विदेश मंत्री की बदतमीजी...