कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, कुछ समय में देश में पांच और वैक्सीन लॉन्च होंगी
आने वाले कुछ समय में देश में 5 और कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद है, एक वैक्सीन को तो अगले 10 दिन में मंजूरी मिल सकती है. बताया जा रहा है कि स्पुतनिक वी वैक्सीन की देश में 85 करोड़ खुराक बनाई जाएगी.
![कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, कुछ समय में देश में पांच और वैक्सीन लॉन्च होंगी amid tension on rising corona cases there is a good, country to have five more covid vaccines soon कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, कुछ समय में देश में पांच और वैक्सीन लॉन्च होंगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/10/cc1df8c24e15e9146c3f8367b53290ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश एक तरफ लगातार कोरोना का खतरा बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी कोरोना से जंग के मोर्चे पर अच्छी खबर सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ समय में देश में 5 और कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद है, एक वैक्सीन को तो अगले 10 दिन में मंजूरी मिल सकती है.
अक्टूबर तक उम्मीद है कि देश में स्पुतनिक वी, जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन, नोवावैक्स वैक्सीन, जाइडस कैडिला वैक्सीन, और भारत बायोटेक की इंट्रानैसल वैक्सीन आ जाएगी. इसमें से स्पुतनिक वी वैक्सीन को अगले 10 दिन में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है.
स्पुतनिक वी वैक्सीन के लिए हैदराबाद के डॉक्टर रेड्डीज लैब, हेटरो बायोफार्मा, ग्लैंड फॉर्मा, स्टेलिस बायोफार्मा और विक्रो बायोटेक जैसे कंपनियों से रुस की सरकारी रशियन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड ने करार किया है. बताया जा रहा है कि स्पुतनिक वी वैक्सीन की देश में 85 करोड़ खुराक बनाई जाएगी.
कब कौन सी वैक्सीन आ सकती है?
सरकार के सूत्रों के मुताबिक स्पुतनिक वी वैक्सीन देश में जून से उपलब्ध हो सकती है. वहीं अगस्त में जॉनसन एंड जॉनसन और जायडस कैडिला की वैक्सीन आ सकती है. सितंबर तक नोवावैक्स और अक्टूबर में इंट्रानैसल वैक्सीन भी भारत में उपलब्ध हो सकती है. देश में अभी कोविशील्ड और कोवैक्सिन लगाई जा रही है. इस समय क्लिनिकल और प्री क्लिनिकल दौर में कोरोना की करीब 20 वैक्सीन हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)