PM Modi Northeast Visit: चीन से तनाव के बीच पीएम मोदी का आज दो पूर्वोत्तर राज्यों में अहम दौरा, 6800 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (18 दिसंबर) मेघालय और त्रिपुरा का दौरा है. चीन के साथ तनाव के बीच पीएम का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
![PM Modi Northeast Visit: चीन से तनाव के बीच पीएम मोदी का आज दो पूर्वोत्तर राज्यों में अहम दौरा, 6800 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन Amid tension with China PM Narendra Modi visit of two northeastern states Meghalaya and Tripura today PM Modi Northeast Visit: चीन से तनाव के बीच पीएम मोदी का आज दो पूर्वोत्तर राज्यों में अहम दौरा, 6800 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/bea9c34ea86a2d3a05682c6da58107841670986918009330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Narendra Modi Northeast Visit: चीन के साथ तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (18 दिसंबर) को दो पूर्वोत्तर राज्यों का अहम दौरा है. पीएम मोदी आज (18 दिसंबर) मेघालय (Meghalaya) और त्रिपुरा (Tripura) में होंगे. दोनों राज्यों में वह कुलमिलाकर 6,800 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. परियोजनाएं कृषि, सड़क, आवास, दूरसंचार, आईटी और पर्यटन आदि से संबंधित बताई जा रही है.
रविवार को पूर्वोत्तर परिषद (NEC) का स्वर्ण जयंती समारोह भी आयोजित किया जा रहा है. मेघालय की राजधानी शिलांग में यह कार्यक्रम हो रहा है. पीएम मोदी इसमें हिस्सा लेंगे. पीएम के शेड्यूल के मुताबिक, सुबह साढ़े दस बजे वह शिलांग स्थित कन्वेंशन सेंटर में पूर्वोतर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह लगभग 11:30 बजे पीएम मोदी शिलांग में सार्वजनिक समारोह में पहुंचेंगे और परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्याल करेंगे. मेघालय के बाद पीएम मोदी त्रिपुरा जाएंगे. राजधानी अगरतला में वह दोपहर करीब 2:45 बजे कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
अमित शाह और सात राज्यों के सीएम भी पहुंचेंगे शिलांग
पीएम मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्वोत्तर के सात राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिलांग में आयोजित पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे. जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री शाह स्वर्ण जयंती समारोह की अध्यक्षता करेंगे. पूर्वोत्तर मामलों के मंत्री जी किशन रेड्डी भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने दी ये जानकारी
14 दिसंबर को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में मीडिया को जानकारी दी थी 18 दिसंबर को पीएम मोदी राज्य का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी दोपहर करीब ढाई बजे अगरतला पहुंचेंगे. यहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद बीजेपी की राज्य कोर कमेटी की बैठक में भी हिस्सा लेंगे. त्रिपुरा के सूचना और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुशांत चौधरी के मुताबिक, पीएम मोदी स्वामी विवेकानंद मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
क्यों अहम है पीएम का दौरा?
अरुणाचल प्रदेश से मेघालय की दूरी सड़क मार्ग से करीब 20 घंटे की है. वहीं, अरुणाचल से त्रिपुरा की दूरी करीब 30 घंटे की है. पूर्वोत्तर राज्यों में शामिल अरुणाचल के तवांग सेक्टर में हाल में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प ने पूरे देश का माहौल गरमा दिया है. तवांग सेक्टर में नौ दिसंबर को झड़प हुई थी. चीनी सेना के साथ ताजा झड़प और पीएम मोदी के पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे के बीच महज 9 दिन का फासला है, इसलिए पीएम का यह दौरा अहम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- हिंद महासागर में चीन की हरकतों के बीच आज भारतीय नौसेना को मिलेगी INS मोरमुगाओ की ताकत, जानें विध्वंसक की हर बड़ी बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)