पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है. एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मोगा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. सोनू सूद ने अपनी बहन के लिए खूब प्रचार प्रसार किया. अब वोटिंग के बीच सोनू सूद ने अकाली दल समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्टर ने कहा, “बहुत से लोग विशेष रूप से अकाली दल के लोग डरा रहे हैं. बहुत सारे बूथ में पैसे बांटे जा रहे हैं. जब चुनाव होते हैं तो पारदर्शी चुनाव होना चाहिए. मैंने एसएसपी साहब को शिकायत की है. हमारी गाड़ी वहां पर है, दूसरी गाड़ी से हम आ गए हैं.”
इधर सोनू सूद की कार पुलिस ने जब्त कर ली है. उन पर एक बूथ के अंदर जाने का आरोप है. इतना ही नहीं मोगा के ज़िला पीआरओ प्रभदीप सिंह का कहना है कि, “सोनू सूद एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उनकी कार ज़ब्त की गई और उन्हें घर भेजा गया. अगर वे घर से बाहर निकलेंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”
पंजाब में वोटिंग से ठीक पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. वह कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए भी पहुंचे थे. सीएम चन्नी ने कहा, "परमात्मा की मर्जी है, लोगों की मर्जी है. हमने अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कोशिश की है." पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए करीब 2.14 करोड़ मतदाता 117 सीटों पर किस्मत आजमा रहे हैं. इस चुनाव में 1304 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें 93 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. पंजाब में इस बार कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, बीजेपी-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा के बीच बहुकोणीय मुकाबला है.
इस चुनाव में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा भगवंत मान, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल प्रमुख समेत कई बड़े दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है. पूर्व मुख्यमंत्री रजिंदर कौर भट्टल, बीजेपी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला भी इस चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः
पटियाला विधानसभा सीट को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा दावा, बोले- कांग्रेस का जल्द हो जाएगा सफाया