(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पश्चिम बंगाल: चुनाव की सरगर्मियों के बीच एक्शन में CBI, बड़े पुलिस अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया
सीबीआई ने गौ तस्करी केस में भी कोलकाता पुलिस के आईजी कलोल गनाई और एसपी अनुराग साहा को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. सीबीआई के मुताबिक इस मामले की जांच के दौरान इन दोनों के नाम सामने आए थे.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल मे चुनाव अधिसूचना के साथ ही सीबीआई अब उन तमाम अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुला रही है जो अभी तक पेश नहीं हो रहे थे. इसी के तहत कैटल स्मगलिंग केस में पश्चिम बंगाल के आईजी कलोल गनाई और एसपी अनुराग साहा सोमवार को सीबीआई के सामने पेश होंगे. जहां सीबीआई इन दोनों से इनके कुख्यात स्मगलर अनामुल हक से संबंधों और कथित रिश्वत को लेकर पूछताछ करेगी. ये दोनों अधिकारी पिछली बार सीबीआई का नोटिस मिलने पर हाईकोर्ट चले गए थे लेकिन कोर्ट से इन्हें अभी तक स्टे नही मिला है.
पूछताछ के लिए जारी किया नोटिस सीबीआई ने गौ तस्करी केस में भी कोलकाता पुलिस के आईजी कलोल गनाई और एसपी अनुराग साहा को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. सीबीआई के मुताबिक इस मामले की जांच के दौरान इन दोनों के नाम सामने आए थे और ये दोनों मुर्शिदाबाद रेंज मे तैनात थे. जहां स्मगलर अनामुल हक से भी इन लोगों के संबंध होने का आरोप है.
एक्शन में CBI सीबीआई इन दोनों अधिकारियों से कैटल स्मगलिंग मामले के तार पुलिस और प्रशासन मे कहां तक फैले हुए हैं यह जानने की कोशिश करेगी. पश्चिम बंगाल में चुनाव की घोषणा होने के बाद सीबीआई इस मामले में पूरी तरह से एक्शन में है, क्योंकि अभी तक पश्चिम बंगाल के पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कोई ना कोई बहाना बनाकर सीबीआई के सामने पेश नहीं हो रहे थे और अब ऐसे सभी लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस दिया जा रहा है.
कोर्ट से नहीं मिला स्टे माना जा रहा है कि ये दोनों अधिकारी सीबीआई के सामने पेश हो सकते हैं. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इन दोनों को कोर्ट से अब तक कोई स्टे नहीं मिला है, लिहाजा इन्हें नोटिस जारी किए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि अगर ये अधिकारी फिर से कोर्ट जाते हैं तो सीबीआई इनके खिलाफ अब तक सामने आए तथ्यों को कोर्ट के सामने रख इनसे पूछताछ किए जाने की अपील करेगी. माना ये भी जा रहा है कि इस नोटिस के जरिए सीबीआई ने उन तमाम अधिकारियों को मैसेज देने की कोशिश की है जिनके खिलाफ जांच चल रही है कि अब उनकी कोई युक्ति काम नहीं आयेगी और उन्हें पेश होना ही पडे़गा.
कई केस के चलते पुलिस अधिकारियों को बुला रही CBI ध्यान रहे कि इसके पहले भी सीबीआई कोल घोटाले और कैटल स्मगलिंग केस और शारदा स्कैम में अनेक पुलिस अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुला रही थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन की कथित शह के चलते ये अधिकारी पेश नहीं हो रहे थे. लेकिन पश्चिम बंगाल मे चुनाव अधिसूचना लागू होने के बाद अब स्थानीय प्रशासन की भूमिका खत्म हो गई है. ऐसे में सीबीआई चाहती है कि जल्दी से जल्दी पूछताछ का काम समाप्त कर लिया जाए और जो तथ्य सामने आए उनके आधार पर कोर्ट मे आरोपपत्र दाखिल कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें
बीजेपी में शामिल होते ही मिथुन चक्रवर्ती बोले- 'मैं एक कोबरा हूं, लोगों को एक बार में...' BJP के मंत्री बोले- बंगाल चुनाव में बीजेपी को जीत मिलती है तो गुजरात में समय से पहले हो सकते हैं विधानसभा इलेक्शन