मुंबई: दिन-ब-दिन महाराष्ट्र में कोरोना से हालत बुरे से बुरे होते जा रहे है खासतौर पर मुंबई में जहां अब तो हर दिन बीमार लोगों का आंकड़ा हजार के ऊपर पार करता जा रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार की एक टीम गुरुवार को मुंबई में जांच के लिए पहुंची टीम में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी मौजूद थे डॉक्टरों के संग इस टीम ने मुंबई के कोरोना प्रभावित हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया लगातार बढ़ते मामलों से चिंताजनक स्थिति मुंबई में बनी हुई है.


केंद्रीय टीम ने धारावी का दौरा किया जो मुंबई का स्लम बहुल इलाका है और जहां कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. साथ ही मुंबई में बीएमसी के अधिकारियों की टीम भी केंद्रीय दल के साथ मौजूद रही जो अलग-अलग इलाकों में जाकर निरीक्षण कर रही थी.


कोरोना का महाराष्ट्र में आंकड़ा अट्ठारह हजार के ऊपर निकल गया है. मुंबई जैसे महानगर की बिगड़ती हालत और मजदूरों के पलायन की मांग इन सबके बीच हालात बेहद चुनौतीपूर्ण होते दिखाई दे रहे हैं.