मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच बिजली बिलों में कटौती की घोषणा की, उपभोक्ताओं को होगा फायदा
शिवराज सिंह चौहान ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए बिजली बिलों में कटौती की घोषणा की है. शिवराज का कहना है कि इस फैसले से राज्य के उपभोक्ताओं के 183 करोड़ रुपये बचेंगे.
भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. उन्होंने घोषणा की है कि 100 रुपये से 400 रुपये के बीच बिजली बिल रखने वाले लोगों को केवल 100 रुपये का भुगतान करना होगा और जिनके पास 400 रुपये से अधिक बिजली के बिल हैं पूरे बिल का आधा भुगतान करना होगा. इससे उपभोक्ताओं को 183 करोड़ रुपए का फायदा होगा, जिसका वहन राज्य सरकार करेगी.
बिजली के लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए, सीएम चौहान ने कहा, "इस फैसले से राज्य के उपभोक्ताओं के 183 करोड़ रुपये बचेंगे. राज्य सरकार बिजली विभाग को भी इस राशि का भुगतान करेगी." शिवराज का कहना है कि जिनका बिजली का बिल अप्रैल में 100 रुपए आया है, उनको तीन महीने के लिए मई, जून, जुलाई में 50 रुपए देने होंगे.
इस प्रकार 95 लाख परिवारों को 623 करोड़ रु. का लाभ दिया जा रहा है: म.प्र. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान https://t.co/g8R4kTxvSK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2020
मुख्यमंत्री शिवराज का कहना है कि इससे 56 लाख उपभोक्ताओं को फायदा होगा और उनके 255 करोड़ रुपये बचेंगे. राज्य सरकार बिजली विभाग को भी इस राशि का भुगतान करेगी. सीएम चौहान ने आगे कहा कि जिन उपभोक्ताओं को निश्चित शुल्क सौंपा गया है, वे अक्टूबर 2020 से मार्च 2021 तक 6 समान किस्तों में भुगतान कर सकते हैं.
उन्होंने कहा, "अप्रैल और मई में नियत तारीख पर जमा करने वालों को 1 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इससे 95 लाख परिवार लाभान्वित होंगे." चीन के साथ सीमा पर जारी स्थिति पर टिप्पणी करते हुए, सीएम चौहान ने कहा, "हम चीनी उत्पादों की खरीद नहीं करेंगे, हम भारत के उत्पादों को खरीदेंगे. यह आज का भारत है, 1962 का नहीं, नरेंद्र मोदी अब भारत के प्रधानमंत्री हैं. अगर कोई हमारे साथ खिलवाड़ करता है तो हम नहीं छोड़ेंगे.”
यह भी पढ़ेंः
बिहार: डिप्टी सीएम सुशील मोदी बोले- 1962 के पाप धोने के लिए सेना पर सवाल उठा रही है कांग्रेस