नई दिल्ली: कोरोना के क़हर के बीच देश के आयुष मंत्रालय ने एक अच्छी खबर दी है. मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि कोरोना के इलाज़ में आयुर्वेदिक दवा 'आयुष 64' उम्मीद की किरण बनकर उभरा है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि हल्के और मध्यम श्रेणी के लक्षण वाले कोविड मरीजो के लिए यह दवा बहुत कारगर है.  


आयुष मंत्रालय के मुताबिक, आयुष 64 दवा हल्के और मध्यम श्रेणी के कोविड मरीजो के इलाज में काफी फायदेमंद है. यहां तक कि एसिमटेमेटिक मरीजों में भी बहुत फायदेमंद है. मंत्रालय ने सीएसआईआर, आईसीएमआर के निगरानी में आयुष 64 की देश के अलग अलग अस्पतालों में 140 मरीजों पर अध्ययन कराया गया है. अध्ययन में यह भी पाया गया है कि मरीजों की रिकवरी जल्दी हुई है और उनकी आरटी/पीसीआर टेस्ट नेगेटिव जल्दी हुआ है.


खास बात यह है कि आयुष 64 एलोपैथिक दवा के साथ साथ भी लिया जा सकता है. दिन में दो गोली दो बार गर्म पानी से लेना होता है. आयुष 64 दवा 2 हफ्ते से 12 हफ्ते तक खाने की सिफारिश आयुर्वेदिक डॉक्टर करते है. ये दवा कोविड मरीजो के मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से ठीक करता है.


मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अध्ययन में मधुमेह के रोगी को भी शामिल किया गया था जिस पर काफी अच्छा असर देखा गया था. आयुष 64 कोविड बीमारी से लड़ने में काफी सुरक्षित और कारगर है.


 


ये भी पढ़ें 


बार-बार गर्म पानी पीने से भी हो सकती है दिक्कत, ये हैं 5 बड़े नुकसान