Rajasthan Cricket Association: RCA में चल रहे विवाद के बीच अध्यक्ष वैभव गहलोत ने की लोकपाल की नियुक्ति, जानें क्या है पूरा मामला
Rajasthan Cricket Association: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने अदालती निर्देश के मुताबिक 30 सितंबर को ही लोकपाल के तौर पर जस्टिस सिंघवी की नियुक्ति कर दी है.
Rajasthan Cricket Association: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) में चल रहे विवाद के बीच एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने अदालती निर्देश के मुताबिक 30 सितंबर को ही लोकपाल के तौर पर जस्टिस सिंघवी की नियुक्ति कर दी है. संबंधित मामला कोर्ट में है जिस पर सुनवाई 11 अक्टूबर को होनी है मगर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी याचिका में सुनवाई 10 अक्टूबर को ही करने की फरियाद की है.
आपको बता दें, एक ओर जहां कोर्ट के फैसले तक वैभव गहलोत के अध्यक्ष रहने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं वहीं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों के मुताबिक एसोसिएशन के संविधान की धारा 25 के तहत नए उत्तराधिकारी की नियुक्ति तक पुराना अध्यक्ष ही पद पर बना रहता है. ऐसे में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों के मुताबिक एसोसिएशन बिल्कुल नियम और संविधान के मुताबिक ही काम कर रहा है.
यहीं वजह है कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन किसी भी तरह के विवाद से दूर एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में पहली बार लीजेंड्स कप का सफल आयोजन भी कर रहा है. लीजेंड्स कप का फाइनल सवाई माधोपुर स्टेडियम जयपुर में होने हैं.
क्या है विवाद
अदालत में दायर याचिका में शिकायत की गई कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के नियुक्त चुनाव अधिकारी राम लुभाया एक ऐसी समिति की भी अध्यक्षता कर रहे हैं जिसे नए जिलों पर मुख्यमंत्री को विस्तृत रिपोर्ट देनी है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उच्च सूत्रों का कहना है कि इसमें कोई विरोधाभास नहीं है क्योंकि नियमन्त चुनाव अधिकारी किसी रिटायर्ड चुनाव अधिकारी को हीं बनाए जाने का प्रावधान हो जो कि या तो केन्द्रीय आयोग से रिटायर हुआ हो या फिर राज्य से.
ऐसे में सूत्रों के मुताबिक वैभव गहलोत पर किसी भी तरह के गलत प्रशासनिक कदम उठाने का आरोप निराधार है और ना तो उनके अध्यक्ष पद के टर्म ख़त्म होने तक बतौर अध्यक्ष बने रहने में कोई विरोधाभास है और ना ही आगे फिर से अध्यक्ष पद पर चुनाव के माध्यम से चुने जाने में कोई अड़चन होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)